कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां कई बैठकों में शामिल होंगे और तीन राज्यें के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुंचेंगे. इसके बाद उनके कार्यक्रमों शामिल होने का सिलसिला शुरू होगा.


यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. इसी बैठक में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. काउंसिल की बैठक के बाद दोपहर 1.05 बजे से लेकर 1.55 बजे तक प्रधानमंत्री स्टीमर से गंगा का निरीक्षण करेंगे. हालांकि, पीएम मोदी के गंगा निरीक्षण वाले कार्यक्रम पर संशय के बादल मंडरा रहे थे लेकिन अब यह तय हो गया है कि पीएम मोदी गंगा निरीक्षण करेंगे और अटल घाट जाएंगे.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गंगा बैराज के पास विशेष अटल घाट बनाया गया है. उनके कार्यक्रम की वजह से यहां लगातार अधिकारियों के दौरे बीते कई दिनों से हो रहे हैं. गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कानपुर आये थे. उन्होंने तैयारियों का जायज़ा लिया और साथ ही सीसामऊ नाले को बंद करके बनाये गए सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी भी ली थी.


प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर दौरे का कार्यक्रम


-सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.


-10.50 पर सीएसए विवि के हेलीपैड पर उतरेंगे.


- 11 से 12.25 तक नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में शामिल होकर नमामि गंगे मिशन का प्रजेंटेशन देखेंगेे.


-12.50 पर वह बैठक को संबोधित करेंगे.


-12.55 पर वह अटल घाट के लिए रवाना होंगे.


-1.05 से 1.50 बजे तक वह स्टीमर के जरिये गंगा का निरीक्षण करेंगे.


-दोपहर 2.05 बजे सीएसए विवि के हेलीपैड पर जाएंगे.


- 2.30 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे.


-2.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


यह भी पढ़ें-


पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, BSF ने सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को मार गिराया


असम में तनाव की वजह से जापान के पीएम का भारत दौरा टला, कुछ समय बाद होगा नई तारीखों का एलान