(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Assembly Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे कर्नाटक का दौरा, चुनाव के एलान से पहले देंगे करोड़ों की योजनाओं के गिफ्ट
Karnataka Election 2023: पीएम मोदी के दौरे और रैली को बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, कुछ महीने पहले इस इलाके में कांग्रेस ने बड़ी रैली की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहंचे थे.
PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (25 मार्च) को कर्नाटक का दौरा करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके अलावा वह कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दावणगेरे में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का इस साल कर्नाटक का यह सातवां दौरा होगा. पीएम मोदी के लगातार कर्नाटक दौरे का कारण इस साल यहां होने वाले विधानसभा चुनाव को माना जा रहा है. हालांकि अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सबसे पहले सुबह बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वह श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का उद्घाटन करने चिक्काबल्लापुर जाएंगे. इसके बाद वह फिर दोपहर में बेंगलुरु वापस जाएंगे और वहां पर व्हाइट फील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे. अभी तक इस रूट पर मेट्रो से उनकी यात्रा का भी प्लान है. मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दावणगेरे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद प्रधानमंत्री शिवमोग्गा हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
क्यों इतना महत्वपूर्ण है यह दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे और रैली को बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, कुछ महीने पहले इस इलाके में कांग्रेस ने बड़ी रैली की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहंचे थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पिछले साल अगस्त में दावणगेरे में ही विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार, बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद भाजपा के स्थानीय नेता पार्टी पर विधानसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में एक और बड़ी जनसभा आयोजित करने का दबाव बना रहे थे.
ये भी पढ़ें