नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़ा एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिस देखकर खुद पीएम मोदी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उसे रिट्वीट किया है. पोस्टर में फिल्म के चर्चित डायलॉग के जरिए लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया है.


सोशल मीडिया पर वायरल ये पोस्टर दरअसल 1975 में बनी महानायक अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म 'दीवार' का है जिसे यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था. फिल्म में एक यादगार सीन था जिसमें अमिताभ और शशि, मां (निरूपा राय) को अपने साथ चलने की जिद करते हैं लेकिन मां निरूपा राय सच्चाई और ईमानदारी का साथ देते हुए शशि कपूर के साथ जाती हैं. ये तो फिल्म का वास्तविक सीन था. लेकिन जो पोस्टर वायरल है उसमें डॉयलॉग्स को बदल कर स्वच्छता अभियान से जोड़ा गया है.


तस्वीर के मुताबिक यह पोस्टर नैनीताल नगर पालिका परिषद की तरफ से लगाया गया है, पोस्टर में अमिताभ,शशि कपूर और निरूपा राय हैं लेकिन यहां मां की शर्त कुछ और है. मां का कहना है कि,'नहीं..जो पहले शौचालय बनवाएगा मैं उसके साथ रहुंगी'


 


ट्विटर पर इसी पोस्टर को एक यूजर साहूकार ने पीएम मोदी को टैग करते हुए शेयर किया और लिखा,'जिसने भी इसे बनाया है वह पुरस्‍कार का हकदार है, मोदी जी कृपया ध्‍यान दें.'

 



पीएम मोदी भी स्वच्छता अभियान से जुड़ी इस पहल को देख अपनी हंसी रोक नहीं पाए और सराहना करते हुए ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,''हाहा! स्वच्छता पर एक बिंदु बताने के लिए सिनेमा से लिया गया अनोखा उदाहरण, मौलिक प्रयोग''