भावनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भावनगर में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के घोघा और दाहेज के बीच ‘फेरी सेवा’ का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज गुजरात को एक अनमोल उपहार मिला है. उन्होंने कहा कि आज इससे साढ़े छह करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हो गया है.
जानें पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें
1-गुजरात को मिला एक अनमोल उपहार
पीएम मोदी ने कहा, ‘’‘रो-रो’ फेरी सेवाल गुजरातियों के लिए एक अनमोल उपहार है. यह प्रॉजेक्ट भारत में अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है. इस सेवा से लोगों को व्यापार में बढ़त मिलेगी और करोड़ो लोगों की जिंदगी आसान होगी और वह नज़दीक आ जाएंगे.’’
2-पिछली सरकारों पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’ये प्रोजेक्ट पिछली सरकार की वजह से रुका हुआ था. मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु कराया.’’ उन्होंने कहा. ‘’केंद्र की कांग्रेस सरकार की वजह से इस सेवा में अड़चनें आईं. मैंने इस योजना का शिलान्यास साल 2012 में किया था.’’
3-पीएम मोदी ने गिनाए फेरी सेवा के फायदे
पीएम मोदी ने इस दौरान फेरी सेवा से होने वाले फायदे भी गिनाए. पीएम मोदी ने कहा, ‘’एक शोध के मुताबिक सामान को सड़क मार्ग से ले जाने में सवा रुपए लगता है. वहीं रेल मार्ग से एक रुपए और जल मार्ग से ले जाने में 20 से 25 पैसे लगते हैं.’’ उन्होंने बताया, ‘’एक फेरी अपने साथ 500 से ज्यादा लोग और 100 के करीब कार और ट्रक लेकर जा सकती है. इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा.’’
4- इस सेवा से विकास को मिलेगी नई मजबूती
पीएम मोदी ने कहा, ‘’जिस सफर में लोगों को सात से आठ घंटे लगते थे, अब वह एक घंटे में पूरा हो जाएगा. इससे करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा और इस प्रॉजेक्ट से अहमदाबाद और भावनगर के बीच औद्योगिक विकास को एक नई मजबूती भी मिलेगी.’’
5-युवाओं को ट्रेन कर दिया जाएगा रोजगार
पीएम मोदी ने कहा, ‘’इस सेवा के शुरु होने के बाद युवाओं को ट्रेन कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमें गुजरात की शक्ति का भरपूर फायदा उठाना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि यह परियोजना दूसरे राज्यों के लिए भी एक मॉडल की तरह काम करेगी.’’
6- फेरी सेवा को दूसरे शहरों से भी जोड़ा जाएगा
मोदी ने कहा, ‘’भविष्य़ में फेरी सेवा को दूसरों शहरों से जोड़ने पर भी काम चल रहा है. समुद्र के जरिए विकास के नए रास्ते खोजे जा सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’पिछली सरकारों ने समु्द्र के रास्ते विकास की अनदेखी की है.’’
7-सागरमाला परियोजना से मिलेंगी एक करोड़ नौकरियां
पीएम मोदी ने बताया, ‘’सागरमाला परियोजना के तहत तटीय ट्रांस्पोर्ट को बढ़ाने पर काम चल रहा है. इस योजना से एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी.’’ वहीं, उन्होंने बताया, ‘’हमारी सरकार कोस्टल विकास योजना भी लेकर आएगी, इसके लिए जापान से समझौता किया गया है. आज गुजरात तेजी से विकास कर रहा है.’’
8-मछुआरों की परेशानियां दूर करने का काम जारी
मोदी ने कहा, ‘’ हम तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके परेशानियों को दूर कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’मछुआरे दूर तक मछली पकड़ने जा सके इसके लिए सरकार योजना बना रही है. मछुआरों को आधुनिक तकनीक से मछली पकड़ने का तरीका भी सिखाया जा रहा है.’’
यह भी पढ़ें-
EXCLUSIVE: राजनीति में नहीं आउंगा लेकिन बीजेपी को हराने के लिए काम करूंगा: हार्दिक पटेल
पाटीदार आंदोलन में हार्दिक पटेल के साथी रहे वरूण और रेशमा पटेल बीजेपी में शामिल
ट्विटर पर जंग जारी: राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल की लोकप्रियता सच या झूठ?
गुजरात विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात में पीएम ने किया 'रो-रो' फेरी सेवा का उद्घाटन, जानें मोदी के भाषण की बड़ी बातें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Oct 2017 01:24 PM (IST)
घोघा-दाहेज के बीचे शुरु होने वाली ये सेवा अपने आप में बेहद खास और अनोखी सेवा होगी, क्योंकि इसके शुरु होने से लगभग 300 किमी का सफर महज 32 किमी में सिमट कर रह जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -