नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार को उनके 69 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें जमीनी स्तर से उठा लोकप्रिय नेता बताया. ट्विटर पर पीएम मोदी ने बिहार के विकास को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहने के लिए नीतीश की सराहना की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को शुभकामनाएं. जमीनी स्तर से उठे लोकप्रिय नेता नीतीश बिहार का विकास करने में अग्रणी रहे हैं. सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उनका जुनून उल्लेखनीय है. मैं उनकी दीघार्यु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभकामना संदेश का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने लिखा, ''माननीय प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार.''
बता दें कि बिहार में एनडीए में जेडीयू, बीजेपी और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनावों में गठबंधन ने राज्य की 40 में से 39 सीटें जीती थीं. नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में एलजी के सलाहकार फारूख खान का दावा- एक समय कश्मीर सौ फीसदी हिंदू राज्य था