नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन रवाना हो गए हैं. चीन के शियामेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. डोकलाम विवाद के बाद पीएम मोदी का ये चीनी दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरे में पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है.


पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट पर ट्विटर पर लिखा, ''हम पांचों देशों की इंडस्ट्री के दिग्गजों की अगुआई में होने वाली ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल में भी बातचीत करेंगे. इसके अलावा मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से 5 सितंबर को बुलाई गए डायलॉग को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे समिट से बाहर लीडर्स के साथ द्विपक्षीय बातचीत का भी मौका मिलेगा.''


दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंक की जन्मभूमि है. लेकिन चीन उसका बचाव करता रहा है. पाकिस्तान में बैठे आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की पीएम मोदी की यूएन में कोशिश पर चीन बार-बार अड़ंगा लगता है.


पिछले साल गोवा में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने चीन के सामने आतंक का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान पर निशाना साधा था. उम्मीद है इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखेगा. चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी 5-7 सितंबर तक म्यांमार दौरे पर रहेंगे.