PM Narendra Modi LIVE: PM मोदी ने नॉर्थ ईस्ट में 55000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को किया लॉन्च, सेला सुरंग का भी हुआ उद्घाटन

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, तारीखों का ऐलान होने से पहले ही चुनावी दौरों की शुरुआत हो गई है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 09 Mar 2024 06:20 PM
PM Modi in Assam: आखिरकार अयोध्या को राम मंदिर मिल गया- पीएम मोदी

दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या को अपना राम मंदिर मिल गया और जम्मू-कश्मीर को धारा 370 से छुटकारा मिल गया. बीजेपी ने सभी सपनों को पूरा किया है. हमने आदिवासी समुदायों के मुद्दों को भी संबोधित किया है. हमने आपके सभी मुद्दों को हल करने का अथक प्रयास किया है."

PM Modi in Assam: संदेशखाली में महिलाओं पर किया गया अत्याचार

पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी में कहा, "संदेशखाली में गरीब, दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं पर अत्याचार किया गया है. बीजेपी के लिए, गोरखाओं, राजबंशियों और आदिवासियों का साहस और बलिदान एक विकसित बंगाल की नींव है, जो हमें एक विकसित भारत की ओर ले जाएगा."

PM Modi in Assam: 'देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की'

पीएम मोदी ने कहा, "जो परिवार का सदस्य होता है, वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है. मैं जानता हूं कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवार कितनी बड़ी चिंता से घिरे हुए थे, इसलिए मोदी ने देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की. मेरा मकसद था कि किसी गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए, किसी गरीब के घर के बच्चे को भूखा नहीं सोने देंगे."

PM Modi in Assam: सिलीगुड़ी रेलने स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी में कहा, "अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है, उनमें हमारा सिलीगुड़ी स्टेशन भी शामिल है. इन 10 वर्षों में हम बंगाल और पूर्वोत्तर के रेल विकास को पैसेंजर्स से एक्सप्रेस स्पीड तक ले आए हैं. हमारे तीसरे कार्यकाल में ये सुपरफास्ट स्पीड से आगे बढ़ेगा."

PM Modi in Assam: असम के चाय बगान पहुंचे पीएम मोदी

असम में पीएम मोदी ने चाय बागान का दौरा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम की चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है. मैं यहां के चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और दुनिया भर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं."





PM Modi in Assam: पूर्वोत्तर का विकास जरूरी- पीएम मोदी

असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास जरूरी है. कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, लोगों को गुमराह किया और भाग गईं, लेकिन मोदी पूरे पूर्वोत्तर को अपना परिवार मानते हैं."





PM Modi in Assam: असम में किन चीजों का हुआ उद्घाटन?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेअसम में 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने जोरहाट में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल (पीएम-डिवाइन) के तहत परियोजनाओं की नींव रखीं. 


इन परियोजनाओं में शिवसागर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा गुवाहाटी में ‘हिमातो-लिम्फॉयड केंद्र’ शामिल है. उन्होंने दिगबोई रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार परियोजनाओं की भी नींव रखीं. मोदी ने तिनसुकिया में एक नए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और 718 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन का उद्घाटन किया.

PM Modi in Assam: पीएम मोदी ने बताया देश से क्यों मिलता है प्यार?

पीएम मोदी ने कहा कि देश का ये प्यार मोदी को इसलिए मिलता है क्योंकि मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को सिर्फ अपना परिवार ही नहीं माना, बल्कि उनकी दिनरात सेवा भी कर रहा है.

PM Modi in Assam Updates: 'कांग्रेस और उसके दोस्तों ने कहा- मोदी का परिवार नहीं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि मोदी को गाली देने वाली कांग्रेस और उसके दोस्तों ने आजकल कहना शुरू किया है कि मोदी का परिवार नहीं है. उनकी गाली के जवाब में पूरा देश खड़ा हो गया है, पूरा देश कह रहा है - मैं हूं मोदी का परिवार.

PM Modi Rally in Assam: पीएम मोदी ने की काजीरंगा नेशनल पार्क की तारीफ

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि यहां आने से पहले मुझे काजीरंगा नेशनल पार्क की विशालता, उसकी प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने और जानने का अवसर भी मिला. काजीरंगा अपनी तरह का अनूठा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है.

PM Modi in Assam: आज लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट्स से तेज होगा असम का विकास- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे असम के लोगों के लिए साढ़े 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिला है. इनमें स्वास्थ्य, आवास और पेट्रोलियम से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनसे असम में विकास की गति और भी तेज होगी. 


 

PM Modi Assam Trip: पीएम मोदी ने किया तर्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के जोरहाट में  महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की प्रतिमा का उद्घाटन करने से पहले तर्पण किया. 



 



PM Modi in Jorhat: पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने असम के जोरहाट में महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन कर दिया है. 





PM Modi in Assam: पीएम मोदी जोरहाट पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के जोरहाट में पहुंच गए हैं. वह यहां पर महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. 

PM Modi in Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को क्या सौगत दी?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्वोत्तर में 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेला सुरंग भी शामिल है जो अरुणाचल प्रदेश के तवांग तक हर मौसम में संपर्क सुविधा उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री ने ईटानगर में एक कार्यक्रम में मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.


करीब 825 करोड़ रुपये की लागत से बनी सेला सुरंग इंजीनियरिंग का एक चमत्कार है. यह अरुणाचल प्रदेश में बालीपारा-चारीद्वार-तवांग रोड पर सेला दर्रे से गुजरते हुए तवांग तक हर मौसम में संपर्क उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी और यह क्षेत्र में न केवल तेज और अधिक प्रभावी परिवहन मार्ग उपलब्ध कराएगी बल्कि चीन के साथ लगती सीमा के समीप स्थित होने के कारण देश के लिए सामरिक महत्व की भी है.

PM Modi Arunachal Trip: मोदी की गारंटी अरुणाचल में साफ दिखती है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मोदी की गारंटी क्या होती है, ये आपको अरुणाचल में आकर साफ दिखता है. पूरा नॉर्थ ईस्ट देख रहा है कि मोदी की गारंटी कैसे काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2019 में मुझे सेला टनल का शिलान्यास करने का अवसर मिला था. आज इसका लोकार्पण हुआ है. 2019 में ही डोनी पोलो एयरपोर्ट का भी मैंने शिलान्यास किया था. आज ये एयरपोर्ट शानदार सेवाएं दे रहे हैं.

PM Modi in Arunachal Pradesh: 'मिशन पाम ऑयल' की शुरुआत हुई

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने विशेष तौर पर 'मिशन पाम ऑयल' की शुरुआत की थी. आज इसी मिशन के तहत पहली ऑयल मिल का लोकार्पण हुआ है. ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा ही साथ ही यहां के किसानों की भी आय बढ़ेगी.


 

PM Modi in Itanagar: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वोत्तर के विकास पर हमने जितना निवेश बीते 5 वर्ष में किया है, जितना काम किया है. इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते हैं.

PM Modi in Eastern India: पूर्वोत्र के लिए 55 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है. आज अरुणाचल प्रदेश के 35 हजार गरीब परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों परिवारों को नल कनेक्शन मिले हैं. नॉर्थ ईस्ट के अलग अलग राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है.

PM Modi Arunachal Pradesh Rally: पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है. आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ एक साथ हिस्सेदार बनने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है. दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्तों की एक मजबूत कड़ी हमारा नार्थ ईस्ट बनने जा रहा है.

PM Modi in Itanagar: देश की एक ही आवाज, अबकी बार 400 पार- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईटानगर में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक ही आवाज आ रही है, अबकी बार 400 पार. अबकी बार मोदी सरकार. कांग्रेस के पुरानी सरकार छोटे कामों के लिए भी 20 साल लगाती थीं. आज इसी मिशन के तहत पहले ऑयल मिल का उद्घाटन हुआ है. 


 

Lok Sabha Election: आंध्र प्रदेश में सीट शेयरिंग पर चर्चा

टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश में सीट शेयरिंग के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे. जनसेना पार्टी मुखिया पवन कल्याण भी गृह मंत्री अमित शाह के घर पहुंचे हैं. बैठक के बाद गठबंधन की घोषणा हो सकती है. 

PM Modi in Arunachal Pradesh: पूर्वोत्तर के लिए विकास परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्वोत्तर के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा, सीमा अवसंरचना, आईटी, बिजली और तेल और गैस से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.

Lok Sabha Election: आखिरी चुनावी राज्य के दौरे पर जाएगा चुनाव आयोग

केंद्रीय चुनाव आयोग तमाम चुनावी प्रदेशों का दौरा करने के बाद अब आखिरी चुनावी राज्य के दौरे पर जाएगा. चुनाव आयोग 12-13 मार्च को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा. घाटी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. मुमकिन है कि आयोग इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर भी तमाम पहलुओं पर एलजी मनोज सिन्हा के साथ चर्चा करे.

PM Modi in Assam: असम में 18000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का होगा उद्घाटन

पीएम मोदी असम के अहोम साम्राज्य की शाही सेना के प्रसिद्ध जनरल लाचित बोरफुकन के सम्मान में 84 फुट ऊंची एक प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. जोरहाट में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम मोदी स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेल और आवास क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. ये परियोजनाएं 18000 करोड़ रुपये की हैं. 

बैकग्राउंड

PM Modi Assam-West Bengal Trip Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों के दौरे पर हैं. सबसे पहले उन्होंने असम का दौरा किया और फिर वह अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. यहां पर उन्होंने 55,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन. यहां कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पूर्वोत्तर में पिछले पांच साल में जो किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते. वहीं, अरुणाचल प्रदेश के बाद पीएम मोदी एक बार फिर से असम से जोरहाट लौट आए हैं. 


पीएम मोदी ने क्षेत्र में 55,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक जनसभा में कहा, ‘दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया के साथ भारत के व्यापार, पर्यटन और अन्य संबंधों में पूर्वोत्तर एक मजबूत कड़ी बनेगा. आज यहां 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. अरुणाचल प्रदेश आने वाला कोई भी व्यक्ति स्पष्ट रूप से देख सकता है कि मोदी की गारंटी क्या है.’ 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर के बाद साहित्य और कला के गढ़ माने जाने वाले राज्य पश्चिम बंगाल में जाने वाले हैं. यहां पर वह सिलिगुड़ी में 'विकसित भारत विकसित पश्चिम बंगाल' कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम मोदी का हाल के दिनों में बंगाल में ये दूसरा दौरा होने वाला है. बीजेपी की तरफ से तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पीएम मोदी बनारस पहुंच रहे हैं. 


वहां यहां पर रोड शो करने वाले हैं. पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन का भी कार्यक्रम है. पीएम मोदी का बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए बनारल रेल कारखाना गेस्ट हाउस जाने का कार्यक्रम है. इस दौरान 28 किमी लंबी सड़क पर रोड शो किया जाएगा. कार्यक्रम के मुताबिक, सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ रहने वाली है. 


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की ओर से मोर्चा संभाला हुआ है. वह देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और लोगों तक अपनी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं. बीजेपी की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि इस बार वह 400 सीटें जीतने वाली है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई के महीने में करवाए जा सकते हैं, जिसके लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.