PM Modi In Rajya Sabha Highlights: 'शुरू होने वाला है 3.0 का कार्यकाल', पीएम मोदी ने राज्यसभा में पेश किया अगले 5 साल का रोडमैप

PM Modi on Vote of Thanks: नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के संबोधन के धन्यवाद प्रस्ताव पर बात की थी.

एबीपी लाइव Last Updated: 07 Feb 2024 03:48 PM
देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रहीं :पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के अलग देश बनाने के बयान पर कहा, 'एक राष्ट्र हमारे लिए सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि हम सबके लिए एक प्रेरणा देने वाली इकाई है. देश का कोई अंग विकास से वंचित रह जाएगा तो भारत विकसित नहीं हो पाएगा, लेकिन आज राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को तोड़ने वाली भाषाएं बोली जा रही हैं.'

पीएम मोदी ने राज्यसभा में रखा अगले 5 साल का रोडमैप

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हमारा 3.0 शुरू होने वाला है. मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी, अगले 5 साल में देश को बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलेगा. अगले 5 सालों में हर घर को पाइपलाइन से गैस मिलेगी. गरीबों के लिए घर बनाते रहेंगे. 

मिलता रहेगा मुफ्त इलाज और फ्री अनाज :पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का जीवन सुधारना हमारी कोशिश है. 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलता रहेगा. अनाज मुफ्त मिलता रहेगा. विकास की रफ्तार को धीमा पड़ने नहीं देंगे. 

राज्यों के विकास से ही कर पाएंगे देश का विकास :पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'आज भी मेरा मंत्र है देश के विकास के लिए राज्य का विकास. हम राज्यों के विकास से ही देश का विकास कर पाएंगे. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य अगर एक कदम चलता है तो हम दो कदम चलेंगे. मैंने तो हमेशा कहा कि हमारे राज्यों के बीच में सकारात्मक सोच के साथ चलने की जरूरत है.'

कोरोना संकट से निपटने का श्रेय राज्यों को भी लेने का अधिकार :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोरोना में दुनिया पर इतना बड़ा संकट आया. ऐसे संकट समय में मैंने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 बैठकें की. एक-एक बात विचार करके साथ लेकर के सभी राज्यों के सहयोग से केंद्र और राज्य ने काम किया. दुनिया जिस मुसीबत को झेल नहीं पाई उसे हमने मिलकर देश को बचाने के लिए जो हो सकता था किया. राज्यों को भी उसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है."

राहुल गांधी पर साधा पीएम मोदी ने निशाना

पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने अपने युवराज को एक स्टार्टअप बना कर रख दिया है. अब वो नॉन स्टार्टर हैं. न तो लिफ्ट हो रहा है, ना ही लॉन्च हो रहा है.

कांग्रेस परिवार के करीबी ने बाबा साहब के योगदान को छोटा करने का किया प्रयास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा पर नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मार्गदर्शक अमेरिका में बैठे हुए हैं. जो कांग्रेस परिवार के बहुत करीबी हैं. उन्होंने अभी-अभी संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को छोटा करने का भरपूर प्रयास किया है.

'जब मैं सीएम था तो केंद्र के मंत्री मुझसे मिलने से डरते थे'

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री काल में केंद्र सरकार के मंत्री मुझसे मिलने में डरते थे. कहीं साथ में फोटो वगैरह न खिंच जाए. उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि गुजरात में आपदा के दौरान एक मंत्री ने प्रदेश का दौरा हेलिकॉप्टर से ही कर लिया. गुजरात में उतरने की जरूरत भी नहीं समझी.

आज एचएएल एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी

आज एचएएल रिकॉर्ड रिवेन्यू हासिल कर रहा है. एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी आज एचएएल बन गई है. इसके विकास का काम हमारी सरकार ने किया है. एलआईसी को लेकर भी अफवाहें फैलाई गई थीं. मैं छाती चौंड़ी कर के कहना चाहता हूं कि आज एलआईसी के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर हैं. 

कांग्रेस अपनी 10 साल की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकती

वो कौन सा काल था जब बीएसएनएल, एमटीएनएल बर्बाद हुए. एचएएल के नाम पर चुनाव लड़ने का एजेंडा बनाया जाता था. एयर इंडिया को किसने बर्बाद किया. ये हालात कौन लगाया. कांग्रेस पार्टी और यूपीए, अपनी 10 साल की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते. 

पीएम मोदी ने सदन में सुनाई कविता

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान मोदी की गारंटी को लेकर एक कविता सुनाई


मोदी की गारंटी का दौर है
नए भारत की भोर
आउट ऑफ वारंटी चल रही दुकानें
खोजें अपनी ठौर

NDA ने दलित और आदिवासियों के लिए काम किया, ये ही हैं लाभार्थी

NDA में हमने पहले दलित के लिए फिर आदिवासी के लिए काम किया. आखिर कौन है जो लाभार्थी है, वो किस समाज के लोग हैं. हमने जितना काम किया है वो एससी-एसटी और ओबीसी समाज के लोगों के लिए किया है. झुग्गी बस्ती में रहने वालों के लिए किया है. 

कांग्रेस दलित और आदिवासी विरोधी: पीएम मोदी

बाबा साहेब को भारत रत्न भी बीजेपी की मदद के कारण मिला. कांग्रेस ने सीताराम केसरी के साथ क्या किया वो देश ने देखा. देश में पहली बार एक पार्टी ने आदिवासी समुदाय की बेटी को राष्ट्रपति बनाया. कांग्रेस का विरोध वैचारिक नहीं था उनका विरोध एक आदिवासी महिला के खिलाफ था. 

स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण विधेयक कल होगा पारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में संबोधन के दौरान कहा, 'स्थानीय निकायों में ओबीसी के आरक्षण के विधेयक भी कल यानी 6 फरवरी को लोकसभा में पारित होगा.' 

कश्मीर में कांग्रेस ने लागू नहीं होने दिया आरक्षण- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में आरक्षण को लागू नहीं होने दिया. आर्टिकल 370 को निरस्त किया तब जाकर के इतने दशकों के बाद एसटी-एससी ओबीसी को वो अधिकार मिले जो देश के लोगों को वर्षों से मिले हुए थे.

नेहरू की चिट्ठी का जिक्र कर बोले मोदी- वो नहीं थे आरक्षण के समर्थक

पीएम मोदी ने कहा, 'एक बार नेहरू ने एक चिट्ठी मुख्यमंत्रियों को लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि, मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता और खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढ़ावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू की मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी है. इसलिएम मैं कहता हूं कि कांग्रेस जन्मजात एससी-एसटी की विरोधी है.' 

बाबा साहब न होते तो शायद न मिल पाता SC-ST को आरक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सोचता हूं कि अगर बाबा साहब नहीं होते एसटी एससी को आरक्षण मिलता या नहीं मिलता इसपर मुझे संदेह है.

युवा, नारी, गरीब और किसान को करना होगा मजबूत

युवा, नारी, गरीब और किसान... इन चार वर्गों के बारे में राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में जिक्र किया था. उन्होंने विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए इन चार स्तंभों को मजबूत करने के लिए कहा था. अगर हमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो 20 सदी की नीति नहीं ऐसा कर सकती है. 

अंग्रेजों से प्रभावित थी कांग्रेस इसलिए शाम पांच बजे आता था बजट

पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में अंग्रेजों को याद किया गया. कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों से प्रभावित थी. आजादी के बाद भी देश में गुलामी की मानसिकता को किसने बढ़ावा दिया. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो उनके बनाए सिविल कोड को आपने क्यों नहीं बदला. आप उनसे प्रभावित नहीं थे तो ये लाल बत्ती व्यवस्था इतने सालों तक क्यों चली. शाम पांच बजे बजट की परंपरा क्यों चलाई हुई थी. अगर आप अंग्रेजों से प्रभावित नहीं थे तो आपने गुलामी की निशानियों को क्यों रहने दिया. हम आज सब को बदल रहे हैं. अंडमान और निकोबार पर आज भी अंग्रेजों की सत्ता के निशान क्यों लटके पड़े थे. 

कांग्रेस की नेता-नीति की गारंटी नहीं और मोदी पर उठा रहे सवाल- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जिस कांग्रेस के अपने नेता की, अपनी नीति की गारंटी नहीं वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.' 

'अब उत्तर-दक्षिण के नाम पर देश को तोड़ने का प्रयास कर रही है कांग्रेस'

पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में सरे आम लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिस कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को रातों रात बर्खास्त कर दिया था. जिस कांग्रेस ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया. अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की. देश को तोड़ने का नया शोक जिस कांग्रेस को पैदा हुआ. इतना तोड़ना कम नहीं था कि अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने का काम कर रही है. 

मैं कांग्रेस पार्टी के लिए करूंगा प्रार्थन: पीएम मोदी

कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको बंगाल से जो चैलेंज आया है कि कांग्रेस इस चुनाव में 40 सीट भी नहीं जीत सकेगी. मैं आपके लिए प्रार्थना करूंगा की 40 सीट आ जाएं.

मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते- पीएम मोदी

राज्यसभा में बोले पीएम मोदी, आप तैयारी से आए हैं, लेकिन मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते. उस दिन दो-ढाई घंटे तक आप लोगों ने मुझपर जो जुल्म किया. आज मैं भी पूरी तरह तैयार हूं. 

पीएम मोदी ने खरगे पर कसा तंज, बोले- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं उस दिन कह नहीं पाया लेकिन में खरगे जी का विशेष धन्यवाद करता हूं. मैं बड़े ध्यान से सुन रहा था. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में जो मनोरंजन की कमी खल रही है वो आपने पूरी कर दी. मुझे खुशी इस बात की थी कि खरगे जी काफी लंबा और बड़े आराम से बोल रहे थे. तब मैं सोच रहा था कि इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसी. बाद में मेरे ध्यन में आया कि दो स्पेशल कमांडर जो रहते हैं वो उस दिन नहीं थे. ऐसे में बहुत मजबूत फायदा स्वतंत्रता का खरगे जी ने उठाया. पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि खरगे जी ने उस दिन सिनेमा का गाना सुना होगा- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा. 

दोपहर दो बजे राज्य सभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर 2 बजे के आस-पास राज्य सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. 

बैकग्राउंड

PM Modi speech in Rajya Sabha Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार (7 जनवरी) को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. सोमवार को उन्होंने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन किया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित किया था. राष्ट्रपति के संबोधन से ही बजट सत्र का आगाज हुआ था. 


ये इस सरकार का आखिरी बजट सत्र था. ऐसे में लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेगी और नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी NDA इसबार 400 सीट जीतेगी. पीएम मोदी ने कहा था कि अकेले बीजेपी ही इस बार 370 सीट जीतेगी. मालूम हो कि चंद दिनों बाद देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं.  


एक दिन के लिए बढ़ाया गया बजट सत्र


वहीं संसद के वर्तमान बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर 10 फरवरी तक कर दिया गया है. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को यह घोषणा की. उच्च सदन में सुबह कार्यवाही आरंभ होते ही धनखड़ ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी जिसमें मौजूद सभी दलों के नेताओं ने राज्यसभा की बैठक 10 फरवरी तक बढ़ाए जाने पर सहमति जताई. धनखड़ ने कहा कि 10 फरवरी को बैठक के दिन न तो शून्यकाल और न ही प्रश्नकाल होगा.


लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव किया है कि आवश्यक सरकारी कामकाज को निपटाने के लिए 17वीं लोकसभा के 15वें सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया जाए. उन्होंने सत्र को 10 फरवरी तक बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया. सूत्रों ने बताया कि सरकार 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति की तुलना करते हुए एक 'श्वेत पत्र' पेश करने की योजना बना रही है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.