Man Ki Baat: 'अगले साल तक 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने का लक्ष्य', PM मोदी ने मन की बात में किया यूथ पर फोकस
Modi Man ki Baat: मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में PM ने यूथ पर ज्यादा फोकस किया. उन्होंने अपने भाषण में पहले तो एनसीसी का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने राजनीति में युवाओं को लेकर भी बात की.
![Man Ki Baat: 'अगले साल तक 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने का लक्ष्य', PM मोदी ने मन की बात में किया यूथ पर फोकस PM Narendra Modi Man Ki Baat 116th episode he wishes NCC day also revealed his aim to bring youths in politics Man Ki Baat: 'अगले साल तक 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने का लक्ष्य', PM मोदी ने मन की बात में किया यूथ पर फोकस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/24/776b5a8ebe8e83b92e519f9712b66fd31732430971110858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Narendra Modi Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (24 नवंबर 2024) को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड के तहत लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "साथियों, आज बड़ा ही खास दिन है. आज एनसीसी दिवस है. एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं. मैं खुद भी एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है."
पीएम मोदी ने आगे कहा, “NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. आपने अपने आस-पास देखा होगा कि जब भी कहीं कोई आपदा आती है, चाहे वो बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई दुर्घटना, NCC के कैडेट मदद के लिए वहां ज़रूर मौजूद होते हैं.”
'गुयाना में बसता है मिनी इंडिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत से हजारों किलोमीटर दूर गुयाना में भी एक 'मिनी इंडिया' बसा हुआ है. करीब 180 साल पहले भारत से लोगों को खेतों में मजदूरी करने और दूसरे कामों के लिए गुयाना ले जाया जाता था. आज वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में गुयाना का नेतृत्व कर रहे हैं. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं और उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है."
'स्लोवाकिया में किया जा रहा हमारी संस्कृति का संरक्षण'
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे स्लोवाकिया में किए जा रहे ऐसे ही एक और प्रयास के बारे में पता चला है जो हमारी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन से जुड़ा है. यहां पहली बार हमारे उपनिषदों का स्लोवाक भाषा में अनुवाद किया गया है. ये प्रयास भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रभाव को भी दर्शाते हैं. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि दुनिया भर में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिनके दिल में भारत है.
उन्होंने ओमान का जिक्र करते हुए कहा कि कई भारतीय परिवार कई शताब्दियों से ओमान में रह रहे हैं. वहां बसने वाले ज़्यादातर लोग गुजरात के कच्छ से हैं. ओमान में भारतीय दूतावास और भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के सहयोग से एक टीम ने इन परिवारों के इतिहास को संरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है.
विकसित भारत युवा नेता संवाद का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनके पूरे परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे. 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' भी ऐसा ही एक प्रयास है. अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती है. इस बार इसे खास तरीके से मनाया जाएगा. इस अवसर पर 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' का आयोजन किया जाएगा. इसमें सभी राज्य, जिले और गांव से करीब 2000 युवा हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)