1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इसमें पीएम मोदी ने कोरोना वायरस, कारगिल विजय दिवस और लॉकडाउन समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम ने कहा आज का दिन बहुत खास है. आज कारगिल विजय दिवस है. 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था. https://bit.ly/2ZYOviw


2. कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने और राष्ट्रपति भवन के अन्य खर्चों में कटौती कर जो पैसे बचाए, उन्हें आर्मी अस्पताल को दान किया. उन्होंने अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं की मदद के मकसद से मेडिकल उपकरण की खरीद के लिए 20 लाख रुपये का योगदान दिया है. https://bit.ly/303iia1


3. राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता की चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और चरित्र को साफ कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “संकट के समय नेतृत्व की पहचान होती है. कोरोना के राष्ट्रीय संकट में देश को जनहित में काम करने वाले नेतृत्व की जरूरत है. मगर केंद्र की भाजपा सरकार ने जनता द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश कर अपनी मंशा और अपना चरित्र साफ कर दिया है. जनता जवाब देगी.’’ https://bit.ly/3g2DxOG


4. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह समारोह के लिए उत्तर प्रदेश में अयोध्या जा सकते हैं, लेकिन पूछा कि क्या लाखों 'राम भक्तों' को वहां जाने से रोका जा सकता है. https://bit.ly/3jCsj5P


5. सिक्किम सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत राज्यभर में लागू लॉकडाउन की मियाद एक अगस्त तक बढ़ा दी है. राज्यभर में लागू छह दिन का लॉकडाउन रविवार को खत्म होने वाला था. आज राज्य में कोरोना के चलते पहली मौत हुई. सिक्किम में कोरोना के कुल मामले 499 हो गए हैं. https://bit.ly/2WVkvSK


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.