PM Modi Mann Ki Baat: मुंबई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, संविधान निर्माताओं को किया याद, पीएम मोदी ने की इन मुद्दों पर बात
PM Modi Maan Ki Baat Updates: पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को देश को संबोधित करते हैं. वह अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करते हैं.
LIVE
Background
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश के पीएम पद को संभाला है, तब से वह महीने देश के लोगों के साथ अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिए जुड़ते हैं. पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का नाम 'मन की बात' है. रविवार (26 नवंबर) को मन की बात कार्यक्रम का 107वां एपिसोड है. मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी. पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को किया जाता है.
रेडियो प्रोग्राम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाडी समाचार वेबसाइट, न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर सुबह 11 बजे ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो न्यूज, डीडी न्यूज, पीएमओ और इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री के यूट्यूब चैनल पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा. आकाशवाली न्यूज हिंदी में ब्रॉडकास्ट होने के तुरंत बाद स्थानीय भाषा में प्रसारण करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को ऐसे समय पर संबोधित कर रहे हैं, जब दिवाली समेत कई सारे त्योहार खत्म हुए हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी इन बीते हुए त्योहारों पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने शनिवार को स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. ऐसे में वह इस विमान की खूबियों को लेकर भी बात कर सकते हैं. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के लिए कहानियों के सुझाव मांगे थे. वह इस पर भी बात कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने अपने पिछले एपिसोड में दिवाली के त्योहार से पहले 'वोकल फॉर लोकल' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि त्योहारों के इस सीजन में लोगों का ध्यान 'वोकल फॉर लोकल' पर भी होना चाहिए. लोगों को ज्यादा से ज्यादा खरीददारी स्थानीय उत्पादों की करनी चाहिए, ताकि उन्हें तैयार करने वाले लोगों को आजीविका मिल सके.
लद्दाख की पश्मीना शाल का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से लद्दाख का एक प्रेरक उदाहरण शेयर करना चाहता हूं. आपको पश्मीना शाल के बारे में मालूम होगा. पिछले कुछ समय से लद्दाखी पश्मीना की भी बहुत चर्चा हो रही है. लद्दाखी पश्मीना लूम्स ऑफ लद्दाख के नाम से दुनियाभर के बाजारों में पहुंच रहा है. इसे 450 से ज्यादा महिलाएं 15 गांव में तैयार कर रही हैं.
पीएम ने किया प्रोजेक्ट सूरत का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदल दी है. सूरत में एक टीम ने मिलकर प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है. इसके जरिए सूरत को मॉडल शहर बनाया जा रहा है, जो सफाई और सतत विकास की मिसाल बने. इस पहल के जरिए पहले बीच की सफाई होती थी, मगर अब नदी को भी साफ किया जा रहा है
पीएम ने किया प्रोजेक्ट सूरत का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच बदल दी है. सूरत में एक टीम ने मिलकर प्रोजेक्ट सूरत की शुरुआत की है. इसके जरिए सूरत को मॉडल शहर बनाया जा रहा है, जो सफाई और सतत विकास की मिसाल बने. इस पहल के जरिए पहले बीच की सफाई होती थी, मगर अब नदी को भी साफ किया जा रहा है
भारत में बढ़ा पेटेंट आवेदन
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि इंटेलिजेंस, आइडिया और इनोवेशन आज भारतीय युवाओं की पहचान बन गया है. इसमें टेक्नोलॉजी के जुड़ जाने से उनकी बौद्धिक संपदा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ये अपने आप में देश के सामर्थ्य को बढ़ाने वाला महत्पवूर्ण प्रगति है. आपको ये जानकर अच्छा लगेगा कि 2022 में भारत के पेटेंट आवेदन में 31 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. मैं इसके लिए युवाओं को बधाई देता हूं.
डिजिटल पेमेंट की बढ़ रही मांग
पीएम मोदी ने कहा कि ये दूसरा साल है, जब दीपावली के मौके पर कैश देकर कुछ सामान खरीदने का प्रचलन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. यानी अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. ये भी बहुत उत्साह बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि आप तय करिए कि एक महीने तक आप यूपीआई से या किसी डिजिटल माध्यम से ही पेमेंट करेंगे, कैश पेमेंट नहीं करेंगे. भारत में डिजिटल क्रांति की सफलता ने इसे बिल्कुल संभव बना दिया है.