Mann Ki Baat Live Update: 31 अक्टूबर को रखी जाएगी 'मेरा युवा भारत' संगठन की नींव, देश के कोने-कोने से आई मिट्टी से दिल्ली में बनेगी 'अमृत वाटिका': पीएम मोदी
PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात का कार्यक्रम का आज 106वां एपिसोड है. प्रधानमंत्री राम मंदिर, दिवाली और त्योहार के सीजन को लेकर बात कर सकते हैं.
LIVE
Background
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (29 अक्टूबर) को अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी की मन की बात का ये 106वां एपिसोड रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई. पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण और दिवाली को लेकर बात की. हाल ही में मंदिर ट्रस्ट ने पीएम मोदी को जनवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भी दिया है, जिसे पीएम की तरफ से स्वीकार किया गया.
पीएम मोदी ने 105वें मन की बात एपिसोड में जब देश को संबोधित किया था, उस वक्त उन्होंने भारत के जरिए हासिल किए गए कीर्तिमानों पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि किस तरह से भारत ने चांद पर जाकर अपना तिरंगा लहराया है. दरअसल, वह चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर बात कर रहे थे. चंद्रयान-3 मिशन के जरिए चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला भारत पहला देश बना है. अब तक कई देश चांद पर गए, मगर कोई दक्षिणी ध्रुव पर जाकर लैंड नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पिछले एपिसोड में भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मलेन को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सफल रहा है. भारत की मेजबानी में हुए इस सम्मेलन में दुनियाभर से आए नेताओं ने हिस्सा लिया. जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन सितंबर में ही हुआ था. पीएम ने जर्मनी की 21 साल की दृष्टिहीन कैसमी के बारे में बताया, जिन्हें भारतीय संगीत से काफी प्रेम है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
बता दें कि 2014 में देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी. मन की बात रेडियो प्रोग्राम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर, 2014 को प्रसारित किया गया था. उस समय पहले एपिसोड की टाइम लिमिट को 14 मिनट रखा गया था. हालांकि, फिर जून 2015 में रेडियो प्रोग्राम की लिमिट को 30 मिनट कर दिया गया. इस साल 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ था.
मीराबाई की जयंती पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने महान संत मीराबाई का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश इस साल मीराबाई की 525वीं जन्मजयंती मनाएगा. वो देशभर के लोगों के लिए कई वजहों से एक प्रेरणाशक्ति रही हैं. अगर किसी को संगीत में रुचि हो तो वो संगीत के प्रति समर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. अगर कोई दैवीय शक्ति में विश्वास रखता हो, तो मीराबाई का श्रीकृष्ण में लीन हो जाना उसके लिए एक बड़ी प्रेरणा बन सकता है.
पैरा एशियन गेम्स के खिलाड़ियों को दी बधाई
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में स्पोर्ट्स का भी परचम लहरा रहा है. पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की. इन देशों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया. मैं पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
पीएम मोदी ने आदिवासी योद्धाओं को किया याद
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है. इसी भारत भूमि पर महान तिलका मांझी ने अन्याय के खिलाफ बिगुल फूंका था. इसी धरती से सिद्धो-कान्हू ने समानता की आवाज उठाई. हमें गर्व है कि जिन योद्धा टंट्या भील ने हमारी धरती पर जन्म लिया. हम शहीद वीर नारायण सिंह को पूरी श्रद्धा के साथ याद करते हैं, जो कठिन परिस्थितियों में अपने लोगों के साथ खड़े रहे.
पीएम मोदी ने किया मानगढ़ नरसंहार का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि 30 अक्टूबर को गोविंद गुरु जी की पुण्यतिथि भी है. गुजरात और राजस्थान के आदिवासी और वंचित समुदायों के जीवन में गोविंद गुरु जी का बहुत महत्व रहा है. गोविंद गुरु जी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. नवंबर महीने में हम मानगढ़ नरसंहार की बरसी भी मनाते हैं. मैं उस नरसंहार में शहीद मां भारत की सभी संतानों को नमन करता हूं.
'बिरसा मुंडा ने कभी विदेशी शासन को नहीं किया स्वीकार'
बिरसा मुंडा को लेकर बात करते हुए पीएम मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने विदेशी शासन को कभी स्वीकार नहीं किया. उन्होंने ऐसे समय की परिकल्पना की थी, जहां अन्याय के लिए कोई जगह नहीं थी. वे चाहते थे कि हर व्यक्ति को सम्मान और समानता का जीवन मिले.