PM Modi Meditation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का ध्यान कर रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बेहद ही कड़ी कर दी गई है. पीएम मोदी की सुरक्षा जल-थल-नभ से की जा रही है. जहां जमीन पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हजारों पुलिसकर्मी तैनात हैं तो वहीं समुद्र में भारतीय नौसेना से लेकर कोस्ट गार्ड तक के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं. आसमान से एयर सर्विलांस भी किया जा रहा है, ताकि परिंदा भी पर ना मार सके.
दरअसल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल की सुरक्षा के लिए जमीन पर 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. समुद्र में सुरक्षा की तीन लेयर तैनात हैं, जिसमें पहली लेयर तमिलनाडु पुलिस की है, दूसरी कोस्ट गार्ड के जवानों की और तीसरी नौसेना की. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आसमान से लगातार रॉक मेमोरियल की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं होने पाए. इस वक्त पूरे रॉक मेमोरियल को किले में तब्दील कर दिया गया है.
वैंटेज प्वाइंट से हो रही निगरानी
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए वैंटेज प्वाइंट तैनाती भी की गई है. वैंटेज प्वाइंट उन जगहों को कहा जाता है, जहां से आप एक बड़े हिस्से को आसानी से देख सकते हैं. हर वैंटेज प्वाइंट पर पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही है. ऊंचे बाड़ लगाए गए हैं, ताकि कोई उन्हें लांघ नहीं पाए. बाड़ के आस-पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरे की वजह से इस समय शहर में भी अलर्ट है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम मौजूद है.
भगवती अम्मन मंदिर में की पीएम ने पूजा
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे. वह हेलीकॉप्टर के जरिए तिरुवनंतपुरम से यहां तक आए थे. कन्याकुमारी पहुंचने पर पीएम मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे. धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. वह नाव के जरिए रॉक मेमोरियल पहुंचे और वहां मौजूद ध्यान मंडपम में ध्यान लगाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें: भगवा वस्त्र, योगियों सी मुद्रा, ध्यानमग्न पीएम मोदी की पहली तस्वीरें आईं सामने