1. अफगानिस्तान के हालात पर पीएम मोदी ने आज बैठक की. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत मौजूद रहे. पीएम मोदी ने ऐसे समय में बैठक की है जब तालिबान ने दावा किया है कि उसने पंजशीर पर भी कब्जा कर लिया है. हालांकि पंजशीर में तालिबान विरोधी अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने दावों को खारिज किया है. https://bit.ly/38I75PF
2. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान सरकार गठन के लिए बड़ा समारोह करने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि समारोह में शामिल होने के लिए तालिबान ने छह देशों को न्योता भी भेजा है. ये छह देश हैं- पाकिस्तान, तुर्की, कतर, रूस, चीन और ईरान. तालिबान ने ये न्योता तब भेजा, जब अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को कब्जे में लेने का दावा किया. https://bit.ly/3DUxTKH
3. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने कल हरियाणा के करनाल में महापंचायत बुलाई है. किसानों ने महापंचायत के बाद 28 अगस्त को हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ करनाल में ‘लघु सचिवालय’ को घेरने का कार्यक्रम भी बनाया है. इससे पहले ही ज़िला प्रशासन ने आज धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया. इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. https://bit.ly/3thjinG
4. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक ट्वीट को लेकर विवाद हो गया है. बीजेपी का कहना है कि मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत को लेकर राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल किया. बीजेपी का आरोप है कि तस्वीर के जरिए ये बताने की कोशिश की गई कि किसान महापंचायत में कितनी भीड़ है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास करना राहुल गांधी जी की आदत बन चुकी है. https://bit.ly/3tlDNzz
5. अलग-अलग ट्रिब्यूनल में खाली पदों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज कड़ी नाराजगी जताई. कोर्ट ने कहा कि सरकार उसके आदेशों का सम्मान नहीं कर रही. कोर्ट ने अगले सोमवार तक सभी पदों को भरने के लिए कहा है. कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार के इस रवैए के चलते कई ट्रिब्यूनल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. ट्रिब्यूनल में खाली पदों का मसला सुप्रीम कोर्ट में काफी समय से लंबित है. https://bit.ly/3BNELaS
अन्य सभी छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.