PM Modi Singapore Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार (5 सितंबर 2024) को सिंगापुर पहुंचे. यहां भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, हेल्थ सपोर्ट और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में समझौता किया. इसके बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर के बिजनेस लिडर्स और टॉप सीईओ से बातचीत कर भारत में इंवेस्ट करने का अह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा, "भारत तेजी से बढ़ता हुआ अर्थव्यवस्था है. हमारे यहां एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है."


भारत के टैलेंट से दुनिया को मिलेगा लाभ- पीएम मोदी


टॉप सीईओ के साथ हुई बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंवेस्ट के लिए भारत में पूरा आसमान खुला पड़ा है. उन्होंने कहा, "हमें 100 नए एयरपोर्ट बनाने हैं. आपको काशी में निवेश करना चाहिए. भारत के पास टैलेंट है और उसका लाभ दुनिया को मिलेगा. आज फिनटेक की दुनिया में हमारा UPI, दुनिया में जितना रियल टाइम ट्रांजेक्शन होता है, उसका 50 फीसदी अकेले भारत में होता है. फिनटेक की दुनिया में अगर ग्लोबल लीडर बनना है, तो भारत को केंद्र बिंदु बनाकर बड़ी आसानी से आप फिनटेक की दुनिया में आगे आ सकते हैं."


ग्लोबल वार्मिंग पर बोले पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, "मैंने पूरी दुनिया को एक वादा किया है. हम ग्लोबल वार्मिंग को एक चुनौती मानते हैं. हम सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त कर अटकने वाले लोग नहीं हैं, हम समाधान देने वाले लोग हैं. हमने 500 गीगावाट का लक्ष्य रखा है और 2030 तक हमें ये करना है. इसमें मैं न्यूक्लियर, हाइड्रो, सोलर और विंड पर जाना चाहता हूं. इसी प्रकार हमने बॉयो फ्यूल की पॉलिसी बनाई है. भारत इसको लीड करना चाहता है. ऊर्जा से जुड़े हुए ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां ग्रीन जॉब्स (Green Jobs) की पूरी संभावना है, हम इसमें पहल कर रहे हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं, आप भी आइए."


भारत में बढ़ रहा स्टार्टअप- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा, "भारत में हम इंडस्ट्री 4.0 को ध्यान में रखते हुए और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र को देखते हुए स्किल डेवलपमेंट पर बहुत बल दे रहे हैं. भारत में बहुत तेजी से स्टार्टअप ग्रो कर रहे हैं. आज करीब एक लाख से भी अधिक स्टार्टअप खड़े हुए हैं. सिंगापुर के फाइनेंस के लोग भारत के स्टार्टअप को तराशेंगे तो इससे दोनों देशों को बड़ा फायदा होगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत प्रगति कर रहा है."


प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार ने जो पिछले 10 सालों में काम किया है उससे ज्यादा इस पांच साल में काम करेंगे. दुनिया के देश जो 10 साल में जो नीति नहीं ला सकते वो हम 100 दिन में ले आये हैं. आज भारत में स्पेश के क्षेत्र में 200 से ज्यादा स्टार्टअप हैं. 22-25 साल के बच्चे खुद अपने सैटेलाइट लॉन्च कर रहे हैं. इससे कल्पना किया जा सकता है कि भारत कितनी तेजी से विकास कर रहा है."


ये भी पढ़ें : CBI के रडार पर आया संदीप घोष का 'निजी बाउंसर', बोली- 'बीबी के नाम पर दिया RG Kar में कैफे चलाने का टेंडर'