नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अमरेली से नई दिल्ली तक साइकिल चलाकर आए खिमचंदभाई से मुलाकात की. खिमचंदभाई ने लोकसभा चुनाव से पहले शपथ ली थी कि अगर बीजेपी 300 से अधिक सीट जीतती है तो वह साइकिल से दिल्ली जाएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. उनके अरमान पूरे हुए तो उन्होंने साइकिल से यात्रा शुरू कि और आज वे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी. बीजेपी ने लोकसभा में 303 सीटों पर जीत दर्ज की है.


उन्होंने मुलाकात की तस्वीर ट्वीट कर कहा, ''गुजरात के अमरेली के खिमचंदभाई से मिले. खिमचंदभाई ने फैसला लिया था कि अगर बीजेपी 300+ सीटें जीतती है तो वह साइकिल से अमरेली से दिल्ली जाएंगे. उन्होंने वादा पूरा किया. इस सफर में उन्होंने कई पलों को जिया, जिसके किस्से उन्होंने सुनाए. उनकी सादगी और उनके जुनून को सलाम.''





आपको बता दें कि अमरेली से दिल्ली की दूरी 1,191 किलोमीटर है. इस दूरी और गर्मी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए साइकिल से अमरेली से दिल्ली तक का सफर कितना मुश्किल रहा होगा.



खिमचंदभाई 17 दिनों में दिल्ली पहुंचे. साइकिल में लगे पोस्टर पर नजर डालें उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर लगी है. साथ ही बीजेपी का झंडा साइकिल में लगा है. साथ ही एक अन्य झंडे में धनुष ताने राम की तस्वीर लगी है.