शपथ लेते ही एक्शन में आए पीएम मोदी, बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस सिलसिले में सबसे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ बैठक की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शपथ लेने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और अन्य देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस सिलसिले में सबसे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सूरोनबे से दोनों देशों के विकास में आपसी साझेदारी पर बल दिया. इसके साथ ही शुक्रवार को पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस बैठक में दोनों ही देशों के बीच आपसी साझेदारी को बढ़ाने पर बल दिया गया.
57 मंत्री के साथ पीएम मोदी ने ली शपथ
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में 57 मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस बार पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 25 राज्यमंत्री को शामिल किया गया है. पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी कैबिनेट में जगह दी गई है. पीएम मोदी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया.
आज है कैबिनेट की पहली बैठक
बता दें कि मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम में होने वाली है. इस बैठक में मोदी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के पहली कैबिनेट की मीटिंग में ही कालेधन पर एसआईटी गठन करने का फैसला लिया था. ऐसे में आज वह क्या फैसला लेते हैं इस पर हर किसी की नज़र है. वहीं, इस बैठक में मंत्रालयों का बंटवारा भी हो सकता है. बिम्सटेक ग्रुप के देशों के राष्ट्राध्यक्षइसमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली, भूटान के पीएम लोटे तशरिंग, थाइलैंड के प्रतिनिधि इस समारोह में शिरकत करेंगे. अन्य देशों में किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव और मॉरिशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनॉथ पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
Full List: प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्री बने मोदी कैबिनेट: 21 लोगों ने पहली बार ली मंत्री पद की शपथ, 36 को मिली फिर से कमान पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश अंबानी, रतन टाटा सहित ये दिग्गज रहे मौजूद