ग्लास्गो से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कैसे मिली खास विदाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लासगो में COP26 में शामिल होने के बाद भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. भारत के लिए निकलने से पहले उन्हें ग्लास्गो में भारतीय समुदाय के लोगों ने एक यादगार विदाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ग्लासगो में COP26 हुए कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद भारत के लिए रवाना हो गए हैं. ग्लासगो से भारत के लिए निकलने से पहले उन्हें वहां रह रहे भारतीयों ने काफी यादगार विदाई दी है. इस दौरान लोगों को ढोल और नगाड़े बजाते देखा गया. वहीं भारत लौटने से पहले उन्हें भारतीयों से मुलाकात करते नजर आए.
दरअसल ग्लास्गो में हवाई अड्डे के लिए होटल से रवाना होने से पहले भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री को एक यादगार विदाई दी. भारतीय समुदाय के लोगों ने ढोल-नगाड़े की थाप पर भारतीय पीएम को विदाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्लास्गो में उन्हें अलविदा कहने आए भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की.
#WATCH PM Narendra Modi interacts with young children as he departs from the hotel in Glasgow for the airport to return to India
— ANI (@ANI) November 2, 2021
(Source: Doordarshan) pic.twitter.com/iT6b4o1AX3
इस दौरान पीएम मोदी को एक बच्ची से बातचीत करते देखा गया. इस दौरान बच्ची ने पीएम मोदी के लिए एक पेंटिंग बनाई थी. जिसमें भारत के नक्शे और पीएम मोदी को दर्शाया गया था. जिस पर पीएम मोदी को अपना ऑटोग्राफ देते हुए देखा गया. इसके साथ ही पीएम मोदी अन्य बच्चों से भी मिलते दिखाई दिए. एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी को भारतीय समुदाय के लोगों से मिलते और इस दौरान उन्हें ढोल पर थाप लगाते हुए भी देखा गया.
#WATCH PM Modi plays the drums along with members of the Indian community gathered to bid him goodbye before his departure for India from Glasgow, Scotland
— ANI (@ANI) November 2, 2021
(Source: Doordarshan) pic.twitter.com/J1zyqnJzBW
बता दें कि COP26 में एक्सलरेटिंग क्लीन टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड डेवलपमेंट पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'वन सन, वन वर्ल्ड एंड वन ग्रिड न केवल भंडारण की जरूरतों को कम करेगा बल्कि सौर परियोजनाओं की व्यवहार्यता को भी बढ़ाएगा. यह रचनात्मक पहल न केवल कार्बन फुटप्रिंट्स और ऊर्जा लागत को कम करेगी बल्कि कई देशों और क्षेत्रों के बीच सहयोग के लिए एक नया रास्ता खोलेगी.'
इसे भी पढ़ेंः
PM Modi Meets Naftali Bennett: प्रधानमंत्री मोदी ने की इजराइली पीएम नफ्ताली बेनेट से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा