नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. मोदी ने तीनों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर साझा कीं. प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने कहा, ''श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और दीवाली के विशेष अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं.'' प्रणब मुखर्जी ने भी मुलाकात की तस्वीर साझा की. इन तस्वीरों में मुखर्जी और पीएम मोदी बात करते दिख रहे हैं.






उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति से उनके निवास पर भेंट की और दीपावली के शुभ अवसर पर परस्पर शुभकामनाएं दीं.बाकू में हुए गुट निरपेक्ष शिखर सम्मेलन की उपराष्ट्रपति की यात्रा पर भी बातचीत हुई.''









प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में नेताओं से मुलाकात से पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पंजाब के पठानकोट गए. जहां उन्होंने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.



सैन्य जैकेट पहने मोदी ने जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां बांटीं. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री करीब दो घंटे तक राजौरी में रहे और नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा में लगे जवानों से बातचीत की.


दिवाली के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलकर आशीर्वाद लिया और दीपावली की शुभकामनाएं दी.