कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने आज कोलकाता में राजभवन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद ओल्ड करेंसी बिल्डिंग में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद पीएम ने रवीन्द्र सेतु (हावड़ा ब्रिज) के लाइट-साउंड शो को लॉन्च किया और फिर बोट से बेलूर मठ के लिए रवाना हो गए. यहां उन्होंने संतों से मुलाकात की.
पीएम मोदी हावड़ा जिले में रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात गुजार सकते हैं. अगर मोदी मठ में रात गुजारते हैं तो ऐसा करने वाले वह संभवत: पहले प्रधानमंत्री होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और कई दूसरे प्रधानमंत्री भी कई बार मठ आ चुके हैं लेकिन कोई भी रात में यहां नहीं ठहरा था.
एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले जारी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मोदी शनिवार रात को राज भवन में रुकने वाले थे. मिशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यात्राक्रम में थोड़ा सा बदलाव किया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री की यहां रुकने की कोई योजना नहीं थी. लेकिन अब, हमें प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री हमारे मठ में आज रात रुक सकते हैं.’’
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री का यहां रात में ठहरने का फैसला इस तथ्य को ध्यान में रखकर लिया गया हो सकता है कि रामकृष्ण मिशन के संस्थापक स्वामी विवेकानंद की जयंती रविवार को पड़ रही है.
स्वामी विवेकानंद द्वारा 1897 में स्थापित रामकृष्ण मिशन से मोदी का परिचय नया नहीं है. वह जब किशोर थे तब स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरित होकर गुजरात की राजकोट शाखा में मिशन के आश्रम पहुंचे थे और संस्था से जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी. तब उस आश्रम के प्रमुख आत्मसहजानंद ने उन्हें संन्यास न लेकर लोगों के बीच रहकर काम करने को कहा था.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी बोलीं- मैंने CAA, NRC और NPR वापस लेने की मांग की
आज पीएम मोदी ने गंगा के तट पर मिलेनियम पार्क से ऐतिहासिक हावड़ा पुल पर साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन किया. मिलेनियम पार्क पर ढाई मिनट का यह शो लगाया गया है. यह कोलकाता बंदरगाह न्यास (केओपीटी) की 150 वीं जयंती समारोह की परियोजना का हिस्सा है. यह शो वर्तमान रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था की जगह लेगा. इसमें संगीत के साथ रंगबिरंगी लाइट का कार्यक्रम होगा.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय नौवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया भी इस पार्क में कार्यक्रम में मौजूद थे. इसका आयोजन केओपीटी ने किया. यह पुल से दो किलोमीटर की दूरी पर है. साउंड एंड लाइट शो का उद्घाटन करने के बाद मोदी नदी मार्ग से बेलूर मठ के लिए रवाना हुए.
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
CWC बैठक: सोनिया गांधी ने CAA को बताया विभाजनकारी, कहा- NRC का ही छिपा हुआ रूप है NPR