PM Modi-CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (15 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सीएम सोरेन दिल्ली पहुंचे और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की. जून के आखिरी हफ्ते में जेल से रिहा होने के बाद झारखंड सीएम सोरेन और पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात है. हाईकोर्ट ने जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को जमानत दी थी, जिसके बाद वह 28 जून को जेल से बाहर आए.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम मोदी और झारखंड सीएम की मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में दोनों को बैठकर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "झारखंड के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात की."
पीएम मोदी और सीएम सोरेन के बीच क्या बात हुई?
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच झारखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है. जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन की जगह एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ली है. सीएम बनने के बाद वह एक बार फिर से झारखंड के विकास पर फोकस करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार की भी मदद की जरूरत है. इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उन्होंने झारखंड के लिए फंड या प्रोजेक्ट की मांग की होगी.
झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, जिन पर सभी की निगाहें हैं. हेमंत सोरेन चाहते हैं कि पिछले कुछ महीने जिस तरह से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिली है, उससे झारखंड को काफी नुकसान हुआ है.
ऐसे में वह झारखंड के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से लेकर कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हो सकती हैं. इसके लिए उन्हें फंड की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों के बीच क्या बात हुई है.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने बताया, सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन के बीच मीटिंग में क्या हुई बात