श्रीलंका के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने की मुलाकात, रक्षा समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पीएम मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा की.राजपक्षे पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के प्रधानमंत्री बने थे. जिसके बाद उनकी ये पहली विदेश यात्रा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों समेत व्यापक मुद्दों पर शनिवार को चर्चा की. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के बड़े भाई महिंदा राजपक्षे पांच दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे. पिछले साल नवंबर में द्वीपीय देश का प्रधानमंत्री नियुक्त होने के बाद राजपक्षे की यह पहली विदेश यात्रा है.
अधिकारियों ने मुताबिक दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच व्यापार और निवेश के साथ ही रक्षा और सुरक्षा समेत अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. उसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की.
महिंदा राजपक्षे 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे. वह दक्षिण एशिया में सबसे अधिक समय तक राष्ट्रपति रहने वालों में से एक हैं. वह 2018 में भी थोड़े समय के लिए प्रधानमंत्री रहे. राष्ट्रपति के तौर पर उनके कार्यकाल में चीन ने हिंद महासागर के द्वीपीय देश में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे, जिससे भारत में भी चिंताएं बढ़ गईं थीं. हालांकि, दोनों देशों के बीच पिछले चार सालों में रिश्तों में मजबूती आई है.
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पद संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक विदेशी यात्रा पर नवंबर में भारत आए थे. श्रीलंकाई राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया था. दिल्ली में कार्यक्रमों के बाद महिंदा राजपक्षे वाराणसी, सारनाथ, बोधगया और तिरुपति जाएंगे. इससे पहले श्रीलंका के प्रधानमंत्री का सुबह राष्ट्रपति भवन में परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने महिंदा राजपक्षे से कहा- उम्मीद है श्रीलंका तमिलों की आकांक्षाओं को समझेगा जम्मू में 'स्पेशल 22' टीम का गठन, पैरा कमांडो की तरह दी जाएगी ट्रेनिंग