सोशल मीडिया पर किस-किसके 10 मिलियन फॉलोवर? PM मोदी ने लगाई MP के BJP विधायक-सांसदों की क्लास
मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं संग बैठक कर कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. पीएम मोदी ने विधायक-सांसदों को जनसेवक बनकर काम करने की सलाह दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. रविवार को पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बन रहे कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन किया, जिसके बाद वह भोपाल पहुंचे. यहां सोमवार को उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया.
भोपाल में PM मोदी ने रविवार की रात बीजेपी विधायक, सांसदों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. पीएम मोदी की बीजेपी के विधायकों और सांसदों के साथ लगभग 3 घंटे मीटिंग चली. पीएम मोदी ने इस दौरान नेताओं से सवाल-जवाब भी किए और कई नसीहतें भी दी.
पीएम ने अच्छा जनप्रतिनिधि बनने की दी सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के सांसदों और विधायकों को अच्छा जनप्रतिनिधि बनने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'केवल चुनाव के समय नहीं बल्कि हमेशा जनता के बीच रहें.' आगे कहा, 'सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जाना और योजनाओं के बारे में जनता को बताना जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है.' पीएम ने विधायकों और सांसदों को अपने क्षेत्र के लोगों के लिए नवाचार करते रहने की सलाह भी दी.
'मालिक बनकर नहीं, सेवक बनकर काम करें'
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों और विधायकों को बड़ी नसीहत देते हुए कहा, 'नेता जनता के सेवक बनकर काम करें, मालिक बनकर नहीं. जन प्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के सदुपयोग की सलाह दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं को सोशल मीडिया में सक्रिय रहने की सलाह दी और इसका सदुपयोग करने को भी कहा. पीएम मोदी ने जनप्रतिनिधियों से सवाल किया कि सोशल मीडिया पर किस-किसके एक करोड़ फॉलोवर्स हैं इस पर वहां सन्नाटा छा गया.
बीजेपी नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद पीएम मोदी ने (X) पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, 'मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों और विधायकों से चर्चा का सुअवसर मिला. इस दौरान जनता-जनार्दन के प्रति उनके समर्पण और सेवाभाव को लेकर बातचीत हुई. हमारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उन तक कैसे पहुंचे, इसे लेकर उनसे बहुत सार्थक विचार-विमर्श हुआ है.
ये भी पढ़े:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

