लखनऊ: फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी हैं और उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर है. मुख्यमंत्रियों में यूपी के योगी आदित्यनाथ अब सबसे आगे निकल गए हैं. वहीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया दूसरे नंबर पर हैं. राजनीतिक पार्टियों में सबसे बड़ा उलट फेर हुआ है. बीजेपी तो पहले नंबर पर बनी हुई है लेकिन कांग्रेस को पछाड़ कर आम आदमी पार्टी नंबर दो पर पहुंच गयी है. सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक ने पिछले साल का ये आंकड़ा जारी किया है.


पीएम मोदी के बाद असदुद्दीन ओवैसी और AAP सांसद भगवंत मान का नंबर 


लोकसभा सांसदों में नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उन्हें 4 करोड़ 20 लाख लोग फॉलो करते हैं. सबसे अधिक लोग उनके फेसबुक पेज पर कमेंट और लाईक करते हैं. पीएम मोदी के बाद असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का नंबर आता है. राज्यसभा सांसदों में सचिन तेंदुलकर लोकप्रियता में पहले नंबर पर हैं, उन्हें 2 करोड़ 80 लाख लोग फॉलो करते हैं.


तीसरे सबसे पॉपुलर राज्यसभा सांसद हैं अमित शाह


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीसरे सबसे पॉपुलर राज्यसभा सांसद हैं. मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय हैं, वे राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया से आगे निकल गए हैं. वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तीसरे नंबर पर हैं. वैसे ट्विटर पर लोकप्रियता के मामले में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सबसे आगे हैं. केजरीवाल को 1 करोड़ 37 लाख लोग फॉलो करते हैं.


पर्यटन के मामले में केरल ने जम्मू-कश्मीर और गुजरात को पीछे छोड़ा


पुलिस के मामले में बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस सबसे आगे है. इसे फेसबुक पर सबसे अधिक लोग फॉलो करते हैं. यहां लोग अपनी राय देते हैं और परेशानियां भी बताते हैं. पर्यटन के मामले में केरल ने जम्मू कश्मीर और गुजरात को पछाड़ दिया है. पीएम ऑफिस के 1 करोड़ 37 लाख फॉलोवर हैं. फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री कार्यालय के बाद सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति ऑफिस है, जिसे 48 लाख फॉलो करते हैं.