(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Mother Death Live: मां हीराबेन को आखिरी विदाई देने के बाद कर्म पथ पर PM मोदी, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
PM Modi Mother Heeraben Death News Live: PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है. अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. खबर से जुड़े सभी लाइव अपडेट यहां पढ़ें.
LIVE
Background
PM Modi Mother Heeraben Passed Away Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.''
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ''मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.''
पीएम की मां हीराबेन का पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए. हीराबेन के पार्थिव शरीर को शव वाहिनी से गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान भूमि ले जाया गया.
"हीराबेन मोदी जी को मिले राष्ट्रमाता का सम्मान"
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने हीराबेन मोदी को राष्ट्रमाता का सम्मान देने की बात कही है. उन्होंने कहा, "हीराबेन मोदी जी को मिले राष्ट्रमाता का सम्मान. नरेंद्र मोदी जी के पूज्य माता श्री स्व हीराबेन मोदी जी को देश की तरफ से यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि. ओम शांति. ओम शांति."
कर्नाटक सीएम बोम्मई ने PM मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने PM मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, "हम सभी ने देखा है कि कैसे हीराबा ने अपने बेटे पर प्यार बरसाया. पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि उनकी मां एक सरल और खास व्यक्ति हैं. उनकी मां ने हमेशा उन्हें अपने बेटे की तरह देखा, सीएम या पीएम के रूप में नहीं. यह मातृत्व को दर्शाता है. वह पीएम मोदी में सिद्धांतों, देशभक्ति को आत्मसात किया था."
कर्नाटक सीएम बोम्मई ने PM मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने PM मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, "हम सभी ने देखा है कि कैसे हीराबा ने अपने बेटे पर प्यार बरसाया. पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि उनकी मां एक सरल और खास व्यक्ति हैं. उनकी मां ने हमेशा उन्हें अपने बेटे की तरह देखा, सीएम या पीएम के रूप में नहीं. यह मातृत्व को दर्शाता है. वह पीएम मोदी में सिद्धांतों, देशभक्ति को आत्मसात किया था."
RSS ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSAS) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका जीवन मूल्यों के प्रति समर्पण का एक बड़ा उदाहरण है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान जारी कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजनीय मां हीराबा के निधन से एक तपस्वी के जीवन का समाप्त हो गया. आरएसएस का प्रत्येक स्वयंसेवक दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. जीवन में अत्यधिक कठिनाइयों के बावजूद उनका सर्वशक्तिमान में अटूट विश्वास था."
"आज मुझे आप सबके बीच आना था, मुझे निजी कारणों से मैं कोलकाता नहीं आ सका"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कहा, "आज मुझे आप सबके बीच आना था, मुझे निजी कारणों से मैं यहां नहीं आ सका, मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं. बंगाल की पुण्य धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है. बंगाल के कण-कण में आज़ादी का इतिहास समाया हुआ है. जिस धरती से 'वन्दे मात्रम' का जयघोष हुआ वहां से 'वन्दे भारत' को हरी झंडी दिखाई गई."