PM Narendra Modi Mumbai Visit: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी 13 जुलाई को मुंबई के दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम का यह दौरा इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले काफी अहम होगा.


 दरअसल, महाराष्ट्र में होने वाला विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होगा. पहली बार शिवसेना के दो गुट और एनसीपी के दो गुट आमने सामने होंगे. इसके अलावा कांग्रेस और बीजेपी के बीच भी सीधा मुकाबला रहेगा. हालांकि यहां कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के बीच गठबंधन हैं, जबकि शिवसेना शिंदे गुट, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट के बीच गठबंधन है.


पीएम मोदी फूंकेंगे विधानसभा चुनाव का बिगुल


लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला मुंबई दौरा होगा. मोदी इस दौरे के दौरान गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड और बोरीवली ठाणे लिंक रोड का भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मोदी के इस दौरे से महागठबंधन विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगा.


करोड़ों रुपये का है प्रोजेक्ट


जानकारी के मुताबिक, गोरेगांव मुलुंड मेट्रो 6300 करोड़ रुपये और बोरीवली ठाणे मेट्रो 8400 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है. इसके अलावा ऑरेंज गेट से ग्रांट रोड तक एलिवेटेड रोड का भूमिपूजन भी पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए जाने की संभावना है. यह प्रोजेक्ट 1170 करोड़ रुपये का है.


गोरेगांव के नेस्को सेंटर में होगा समारोह


वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर खास तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे पर खास ध्यान दे रहे हैं. यह भूमिपूजन समारोह गोरेगांव के नेस्को सेंटर में होगा. मुंबई एयरपोर्ट से गोरेगांव तक विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नजर बनाए हुए हैं. महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.


ये भी पढ़ें


Hathras Stampede: भोले बाबा क्या खाते हैं, क्या-क्या चमत्कार करते हैं? सेवादार गेंदालाल ने एक सांस में गिना दीं 52 कलाएं