PM Modi Nomination: अस्सी घाट पर स्नान, बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा और कार्यकर्ताओं की मीटिंग... जानें PM मोदी के नामांकन का शेड्यूल
Narendra Modi Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम मोदी का नामांकन 14 मई को होने वाला है. पीएम मोदी आज (13 मई) को वाराणसी पहुंच जाएंगे और शाम 5 बजे एक रोड शो भी करेंगे.

PM Modi Nomitaion Day: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ ही बाकी बचे तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार भी हो रहा है. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन भी होना है, जो कल मंगलवार (14 मई) वाराणसी में होगा.
पीएम के नामांकन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 12 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेने वाले हैं. समारोह में न सिर्फ सीएम बल्कि 18 कैबिनेट मंत्री और 36 से ज्यादा वीआईपी भी शामिल होंगे.
काशी पहुंचें पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने नामांकन के लिए आज दोपहर 3 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद शाम 5 बजे एक रोड शो किया. रोड शो शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने शाम 4.50 बजे बीएचयू के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. यहीं से रोड शो शुरू हुआ.
रोड शो का रुट
- पीएम मोदी बीएचयू मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और रोड शो शुरू किया.
- लंका की ओर बढ़े- यहां पहलवान लस्सी और रविदास गेट है.
- अस्सी घाट पहुंचे- यहां पप्पू चाय की दुकान है.
- मदनपुरा
- सोनारपुरा
- बंगाली टोला
- जंगमबाड़ी- यहां पर जंगमबाड़ी मठ है
- गोदौलिया चौराहा
- बांसफाटक
- काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पहुंच कर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किए.
- इसके बाद DLW गेस्ट हाउस में विश्राम.
ऐसा होगा पीएम मोदी का 14 मई का शेड्यूल
- सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर रविदास पार्क ध्यान साधना.
- फिर क्रूज से दशाशमेघ घाट और वहां स्नान. गंगा सप्तमी का मौका भी है.
- फिर क्रूज से नमो घाट.
- वहां से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर सड़क मार्ग से काल भैरव के लिए निकलेंगे.
- फिर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एनडीए नेताओं के साथ ताज पैलेस में बैठक.
- 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन.
- फिर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर रुद्राक्ष में बीजेपी दार्शनिकों की बैठक.
- दोपहर 1 बजे डीरेका गेस्ट हाउस.
- फिर से प्लेन से झारखंड.
1 जून को वाराणसी में होगा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं और आज (13 मई) चौथे चरण का मतदान हो रहा है. वाराणसी में वोटिंग सातवें चरण में 1 जून को होगी. यहां BJP से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रण में हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस से अजय राय चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: यूपी की इन 10 सीटों पर कांग्रेस की 'अग्निपरीक्षा', सपा देगी साथ, BJP को मिलेगी चुनौती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
