PM Modi Nomination Live: मां गंगा का पूजन, काल भैरव से आशीर्वाद के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन किया दाखिल
PM Narendra Modi Nomination Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले PM ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की. उन्होंने काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लिया.
LIVE
Background
PM Modi Nomination Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. INDIA गठबंधन ने उनके खिलाफ अजय राय को उम्मीदवार बनाया है.
पीएम मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजा की. इसके बाद उन्होंने क्रूज से नमो घाट पहुंचे. यहां से पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने आज गंगा सप्तमी के दिन विशेष नक्षत्र में नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
नामांकन के बाद पीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने काशी कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन दाखिल किया. ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी की मानें तो शास्त्र के अनुसार गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य नक्षत्र का संयोग के साथ ही रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थितियों का निर्माण कर रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है. पुष्य नक्षत्र में अगर किसी काम को किया जाए तो उसमें कार्य सिद्धि तय मानी जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हुए.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल हुए. एनडीए के प्रमुख घटक लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आदि भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने नामांकन किया दाखिल
पीएम मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया. पीएम मोदी 2014 से लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी के नामांकन के वक्त सीएम योगी उनके पीछे बैठे नजर आए. पीएम मोदी के नामांकन में NDA के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए.
WATCH | वाराणसी से पीएम मोदी ने नामांकन किया @Sheerin_sherry | @NirajPandeyLive https://t.co/smwhXURgtc #PMModi #Varanasi #BJP #LoksabhaElections2024 #Elections2024 pic.twitter.com/iTtRqKrik2
— ABP News (@ABPNews) May 14, 2024
PM Modi Nomination Live: नामांकन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) leaves after offering prayers at Kashi Kotwal Baba Kal Bhairav Temple in #Varanasi ahead of filing his nomination from the constituency. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/jOBNMv9ulp
PM Modi Nomination Live: पीएम मोदी ने काशी के कोतवाल से लिया आशीर्वाद
पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंच गए हैं. यहां से वे नामांकन के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए बीजेपी और एनडीए के तमाम नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at the Kaal Bhairav Temple in Varanasi ahead of filing his nomination for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 14, 2024
PM is the sitting MP and BJP's candidate from Varanasi. pic.twitter.com/wmizZPsqjk
PM Modi Nomination Live: हम 400 सीटें पार करने जा रहे- जयंत चौधरी
पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होने पहुंचे रालोद चीफ जयंत चौधरी ने कहा, वाराणसी के वोटरों के लिए विशेष पल है. हम सब लोगों के लिए खास पल है कि हम पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए हैं. उन्हें बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं. लोगों के आशीर्वाद से हम 400 पार करने जा रहे हैं.
PM Modi Nomination Live: नामांकन स्थल पहुंचे ये नेता
पीएम मोदी के नामांकन के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, असम के नेता प्रमोद बोरा, हरदीप सिंह पुरी व अन्य नेता नामांकन स्थल पहुंच गए हैं.