PM Modi Nomination: लोकसभा चुनाव के चलते आज (14 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार नामांकन कर दिया है. पीएम मोदी के नामांकन के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनीतिक दलों के चीफ और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. इस बीच एनडीए के कई दलों के नेता भी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान पहुंचे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि आज हम सब पीएम मोदी के नामांकन में शामिल हुए. हम उनके साथ हैं. इस दौरान सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता आज यहां पर मौजूद हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि आज उनके माध्यम से पूरे देश की निगाहें वाराणसी पर हैं.
वाराणसी की जनता देगी फिर बड़ा जनादेश दे- जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि ये खुशी के पल हैं. हम सभी लोग सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे अवसर पर वाराणसी आए. जहां पर एनडीए के सभी घटक दलों के नेता देश के अलग-अलग कोने से आए थे. जयंत ने कहा कि हम चाहते हैं कि वाराणसी की जनता एक बार फिर बड़ा जनादेश दे.
दूसरी तरफ बंटा हुआ है विपक्ष- चिराग पासवान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए नेताओं से मुलाकात पर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि पूरा एनडीए एकजुट होकर प्रधानमंत्री के समर्थन में सामने आया है. वहीं, दूसरी तरफ बंटा हुआ विपक्ष है. प्रधानमंत्री के नामांकन के बाद परिणाम ऐतिहासिक होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
INDIA गठबंधन में न कोई नेता, न समन्वय- उपेंद्र कुशवाह
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर पहुंचे आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि देशभर से एनडीए के बड़े नेता आए थे. जहां वाराणसी में प्रधानमंत्री ने नामांकन किया. हम सब लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. भारी मतों से वे वाराणसी से चुनाव जीतेंगे और मजबूती से सरकार भी बनाएंगे. उपेंद्र कुशवाह ने आगे कहा कि वहीं इंडिया गठबंधन में न कोई नेता है, न समन्वय है.
NDA के कौन से नेता PM मोदी के नॉमिनेशन में पहुंचे?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मेघायल के सीएम कोनार्ड संगमा, महाराष्ट्र से अजीत पवार गुट की NCP से प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान वाराणसी में मौजूद रहे.
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंन्द्र चौधरी भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: मल्लिकार्जुन खरगे के मंच पर दिखे जयंत सिन्हा के बेटे, आज ही थामा है कांग्रेस का 'हाथ'