Nitin Gadkari Net Worth: लोकसभा चुनाव के नतीजों में विजयी होने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने लगातार तीसरी बार सरकार बना दी है.  NDA द्वारा सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. 


नितिन गडकरी को एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में मौका मिला है. नागपुर लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया था. तो आइये जानते हैं कि उनके पास की कुल संपत्ति कितनी है. 


जानें इतनी है नितिन गडकरी की कमाई 


उनके द्वारा जमा किये गए एफिडेविट के अनुसार, उन्होंने 2022 23 के दौरान 13.84 लाख रुपए का रिटर्न फाइल किया था. उन्होंने विभिन्न बैंक व वित्तीय संस्थानों से 1.66 करोड़ रुपए का कर्ज लिया हुआ है. उनकी पत्नी के नाम 38 लाख रुपए का लोन है. 2019 से 2024 तक उन्होंने कोई भी अचल  संपत्ति नहीं खरीदी नहीं हैं. उनके पास  2019 में 8 करोड़ 65 लाख कीमत की अचल संपत्ति थी. जिसकी कीमत अब बढ़कर 12 करोड़ 94 लाख रुपए हो गई है. 


जानें कितनी है नगदी 


नितिन गडकरी के पास 12,300 रुपये नगद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 14,750 नगद राशि है. उन्होंने अलग अलग बैंकों में 49 लाख रुपए जमा किये हैं. इसके अलावा पत्नी के नाम पर 16 लाख रुपए जमा है. उन्होंने बिजनेस में भी 1.99 लाख रुपए का निवेश किया है. उनकी पत्नी ने 30 लाख का इन्वेस्टमेंट किया है. नितिन गडकरी के पास 29 लाख रुपए के वाहन हैं. 


अगर अंचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 1 करोड़ 57 लाख 41 हजार रुपए कीमत की धापेवाडा में 15 एकड़ कृषि जमीन है. जबकि यहीं पर उनका1 करोड़ 28 लाख रुपए का पैतृक घर भी है. उन्होंने बचत योजना, म्युचुअल फंड, बांड और शेयरों में 3 लाख 55 हजार 510 रुपये का निवेश किया है.


ये भी पढ़ें: PM Modi Oath Ceremony LIVE: 'मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी...', शपथ ग्रहण समारोह का काउंटडाउन शुरू; कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष बनेंगे गवाह