अहमदाबाद : गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. इसके साथ ही वे मंदिर न्यास की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. माना जा रहा है कि सोमनाथ मंदिर में पूजा के साथ ही बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंक दिया है.
यहां का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम साबित होगा
गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है ऐसे में यहां का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए काफी अहम साबित होगा. गौरतलब है कि यूपी में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी 'मिशन गुजरात' पर निकले हैं. गुजरात में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. दौरे में मोदी विधानसभा चुनावों के बारे में पार्टी की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे.
यह भी पढ़ें : कुछ लोग आध्यात्म को धर्म से जोड़ देते हैं, यह दुर्भाग्य की बात: पीएम मोदी
राज्य की सभी महिला सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया गया है
गांधीनगर में महात्मा मंदिर में महिला दिवस के मौके पर राज्य की सभी महिला सरपंचों का सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसे पीएम मोदी संबोधित करने वाले हैं. गौरतलब है कि बीजेपी साल 1995 से ही लगातार गुजरात में विधानसभा चुनाव जीतती आ रही है.
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की ये 10वीं गुजरात यात्रा है
प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की ये 10वीं गुजरात यात्रा है. पिछले कुछ महीनों में मोदी ने गुजरात के अपने दौरों में काफी तेजी ला दी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का काम अब खत्म हो गया है, ऐसे में मोदी सहित बीजेपी का सारा ध्यान गुजरात पर ही लगने वाला है. क्योंकि, गुजरात न सिर्फ मोदी और अमित शाह का गृह प्रदेश है, बल्कि बीजेपी का गढ़ भी है.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चित
बीजेपी को सत्ता में बनाए रखना पीएम मोदी का अहम लक्ष्य
अपने किले को बचाने के लिए मोदी जी-जान लगा देंगे. यहां तीन विधानसभा चुनावों में उन्होंने खुद मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी को जीत दिलाई थी. साथ ही जीत की इस हैट्रिक से ही उनके लिए दिल्ली का रास्ता भी खुला और 2014 में लोकसभा चुनावों में भारी जीत के बाद वो पीएम बने. जाहिर है, अपने गृह राज्य में बीजेपी को सत्ता में बनाए रखना पीएम मोदी का अहम लक्ष्य है.