नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. मोदी अपने इस गुजारत दौरे के दौरान कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की वाषिर्क बैठक में भी शामिल होंगे.


पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, विरोध में हार्दिक पटेल ने कराया अपना मुंडन


कच्छ जिले में दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी


पीएम मोदी की मोदी यात्रा कच्छ जिले में कांडला पोर्ट की विभिन्न परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगी. इसके बाद वह गांधीधाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


शाम के वक्त पीएम मोदी भचउ में एक पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. कच्छ क्षेत्र के लिए नर्मदा शाखा नहर पर इसका निर्माण किया गया है. पीएम भचउ में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.


अपनी यात्रा के बारे में पीएम ने किया ट्वीट


प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल मैं दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू करूंगा, जिस दौरान मैं कच्छ और गांधीनगर में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा.’’


 






एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांडला बंदरगाह पर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखूंगा और गांधीधाम में एक जनसभा को संबोधित करूंगा.’’ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि भचउ में एक पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा. वह यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

 



मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कच्छ की मेरे दिल में बेहद खास जगह है. यह शानदार लोगों और लचीलेपन की उल्लेखनीय भावना से युक्त है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘2001 के भूकंप की वजह से अविश्वसनीय तबाही झेलने के बाद कच्छ आज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते जिलों के तौर पर जाना जाता है.’’ गुजरात में 26 जनवरी 2001 को आए भीषण भूकंप के दौरान मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. भूकंप से कच्छ जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ था.


 






प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मंगलवार को मैं एएफडीबी-समूह की बैठकों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए गांधीनगर में रहूंगा.’’

 



यहां जानें मोदी का आज का कार्यक्रम-


  • वह दोपहर 12.30 दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे भुज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

  • इसके बाद वह हेलीकोप्टर से 2.25 बजे कंडला के लिये रवाना होंगे और दोपहर 2.45 बजे कंडला एयरपोर्ट पहुंचेगे.

  • मोदी दोपहर 3 बजे कंडला पोर्ट के एग्जिबिशन ग्राउन्ड पहुंचेंगे जहां वह शिलान्यास, अवार्ड कार्यक्रम और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • वह शाम 4 बजे कंडला पोर्ट से कंडला एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. शाम 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से भचाउ के लिये रवाना होंगे.

  • वह शाम 4.40 बजे भचाउ पहुंचेगे जहां वह कच्छ नर्मदा ब्रांच के पंपिग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. और शाम 5.15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • मोदी शाम 6.30 बडे भचाउ से भुज के लीये रवाना होंगे और शाम 7.05 बजे भुज से अहमदाबाद के लिये रवाना होंगे.

  • मोदी रात 8 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर गांधीनगर राजभवन के लिये रवाना होगी. मोदी रात 8.30 बजे राजभवन पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.