नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान में तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है.
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से बातचीत की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए. या हमारे दुश्मनों को हमारे पर ऊंगली उठाने का मौका मिल जाए.''
उन्होंने कहा, ''भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का एक मकसद ये भी होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए. हमारी गति रुक जाए, हमारा देश थम जाए, उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर के खड़ा होना है.''
पीएम मोदी ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में कहा, ''इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं. देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है. पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है. दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है.''
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की, भारत ने दिया करारा जवाब
भारतीय सीमा में पाकिस्तानी वायुसेना की घुसपैठ और एक पायलट के पाकिस्तान के गिरफ्त में जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवानों के लिए पहला बयान है. दरअसल कल पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायुसेना के मुस्तैद जवानों ने तुरंत खदेड़ दिया. इसी दौरान एक भारतीय पायलट पाकिस्तान की गिरफ्त में चला गया. उसके बाद से नई दिल्ली में बैठक का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम को तीनों सेना प्रमुख से मुलाकात की. आज भी सुरक्षा से जुड़े मसलों पर नई दिल्ली में बैठकें हुई.
भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन इमरान सरकार ने रोकी
दरअसल, 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट जाकर जैश ए मोहम्मद के कैंप को तबाह कर दिया था और 300 से अधिक आतंकी मार गिराए थे. जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारतीय सेना ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
कर्नाटक BJP चीफ येदियुरप्पा बोले- पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद मोदी लहर, पार्टी की होगी जीत