PM Modi: क्या वायनाड और देश में मुसलमानों के साथ चुनाव जिताने का सौदा हुआ है? ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी
PM Modi on Congress: पीएम मोदी ने कर्नाटक सरकार की ओर से मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी ने देशभर में आरक्षण का सौदा किया है?
![PM Modi: क्या वायनाड और देश में मुसलमानों के साथ चुनाव जिताने का सौदा हुआ है? ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी PM Narendra Modi on Karnataka Religion Based Reservation deal happen with muslims in wayanad and country to win lok sabha election 2024 PM Modi: क्या वायनाड और देश में मुसलमानों के साथ चुनाव जिताने का सौदा हुआ है? ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/c3edc8d2f6e1270315aa35fe44c6a71e1714730597372708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi on Religion Based Reservation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के आधार पर कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण (Reservation) देने के मामले पर लगातार कांग्रेस (Congress) पर हमलावर हैं. गुरुवार (2 मई) को एक टीवी साक्षात्कार में पीएम मोदी ने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि ओबीसी (OBC), एससी (SC) और एसटी (ST) का आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है.
‘धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना चाहती है कांग्रेस’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी, एसटी और एससी से आरक्षण छीनकर धर्म (Religion Based Reservation) के आधार पर इसे लागू करना चाहती है. टीवी9 न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि देश जानना चाहता है कि कर्नाटक की ही तरह वायनाड और पूरे देश में चुनाव जिताने के लिए मुस्लिमों के साथ कांग्रेस पार्टी ने आरक्षण का सौदा किया है क्या? कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी.
‘बाबा साहब भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे’
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब संविधान (Constitution) बना तो इसपर विद्वानों ने महीनों तक चर्चा की और सबने आपसी सहमति से धर्म के आधार आरक्षण नहीं देने का फैसला लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब भी धर्म के आधार पर आरक्षण देने के खिलाफ थे.
कर्नाटक में रातों-रात सर्कुलर जारी कर दिया गया-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. पीएम ने कहा कि कर्नाटक में रातों-रात कांग्रेस पार्टी की सरकार ने सर्कुलर जारी कर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने का एलान कर दिया, जिसकी वजह से ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में सबसे बड़े हिस्सेदार मुसलमान गए. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान कांग्रेस के लिए बस एक खेल है.
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections: औरंगजेब की तारीफ करने वालों के साथ बाला साहेब का बेटा, उद्धव ठाकरे पर पीएम मोदी ने यूं बोला हमला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)