PM Modi's Mumbai Visit: महाराष्ट्र को मिलेंगी 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी
PM Narendra Modi's Mumbai Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम महाराष्ट्र और खासकर मुंबई के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे.
![PM Modi's Mumbai Visit: महाराष्ट्र को मिलेंगी 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी PM Narendra Modi on Mumbai tour 10 Februray he will gift two new Vande Bharat Express trains to Maharashtra especially Mumbai ann PM Modi's Mumbai Visit: महाराष्ट्र को मिलेंगी 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/ce324c4369c9ba6855aa4e6b0cb489201675958465554503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Two Vande Bharat Train For Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 फरवरी) मुंबई दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम महाराष्ट्र खासकर मुंबई के लोगों को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सौगात देंगे. ये दो ट्रेनें सीएसटी से सोलापुर और सीएसटी से साईं नगर-शिर्डी के बीच चलाई जाएंगी.
इन ट्रेनों के शुरू होने के साथ ही महाराष्ट्र देश मेंं पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां स्टेट के अंदर ही दो अलग-अलग शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी. पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद मुंबई से कुल 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसके बाद महाराष्ट्र से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 4 हो जाएगी. मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने एबीपी न्यूज को नई वंदे भारत ट्रेन की खासियतों, किराया और अन्य विषयों पर विस्तार से बताया.
देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वर्ल्ड क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी. ये सोलापुर मेंं सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी.
10 वीं वंदे भारत ट्रेन
मुंबई-साईं नगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर से शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा. इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की खास बात यह होगी कि दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों मेंं पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं.जो ट्रेन को ग्रेडिएंट पर लुढ़कने से रोकेंगे.
ये दोनों ट्रेनें शिर्डी और सोलापुर के बीच दो दुर्गम घाटों से बगैर बैंकर लोकोमोटिव के मदद से गुजरेंगे. ये इलाका लगभग 25 किमी लंबा भोर घाट कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच फैला हुआ है. सोलापुर के रास्ते मेंं ये 14 किमी लंबा थल घाट कसारा जबकि सीएसटी से शिर्डी के बीच इगतपुरी खंडों के बीच फैला हुआ है.
ऐसा रहेगा वंदे भारत का सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस से सीएसएमटी से साईं नगर शिर्डी की 340 किलोमीटर की दूरी लगभग 5.30 घंटे मेंं पूरी की जाएगी. इस दौरान ट्रेन दादर, ठाणे, कसारा, नासिक रोड और साई नगर के बीच रुकेंगी. वहीं सीएसएमटी से सोलापुर की दूरी 6.30 घंटे मेंं पूरी की जाएगी. इस दौरान ट्रैन दादर, कल्याण, कर्जत, लोनावला, और पुणे के बीच में रुकेंगी.
सीएसएमटी-शिर्डी वंदे भारत सीएसएमटी से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे साईं नगर शिर्डी पहुंचेगी. जबकि शिर्डी से वापसी के दौरान वंदे भारत साईं नगर शिर्डी से शाम 5.25 बजे रवाना होकर रात 11.28 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)