Lok Sabha Election 2024: 'वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार और डॉयलॉग...' यूपी में दो लड़कों की जोड़ी पर पीएम मोदी ने यूं कसा तंज
PM Modi Rally in Shravasti: पीएम मोदी ने सपा और कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी बताते हुए जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम ने कहा कि आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा.
![Lok Sabha Election 2024: 'वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार और डॉयलॉग...' यूपी में दो लड़कों की जोड़ी पर पीएम मोदी ने यूं कसा तंज PM Narendra Modi on rahul gandhi akhilesh yadav reservation uttar pradesh Shravasti lok sabha election rally Lok Sabha Election 2024: 'वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार और डॉयलॉग...' यूपी में दो लड़कों की जोड़ी पर पीएम मोदी ने यूं कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/43be8bd51b21fddfeee9f2fd2c50ff881716380764344708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Rally in Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अलग-अलग राज्यों में रैली कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "वंचितों का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है. मैं आपको गारंटी देता हूं, आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल देश में लागू नहीं होने दूंगा."
'मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया'
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं किसी शाही खानदान से नहीं आया हूं. मैं गरीब मां का बेटा हूं. मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है, लेकिन मैं अपने देश को इतना मजबूत बनाना चाहता हूं कि परिवारवादी पार्टियां फिर से देश को बदहाल न कर सकें."
'दोनों शहजादों ने कभी भी नहीं की भरोसेमंद बात'
पीएम मोदी ने कहा, "रैली का जनसैलाब और उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा-कांग्रेस का इंडिया गठबंधन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. पूरा देश एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार मोदी सरकार." प्रधानमंत्री ने कहा, "देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही."
'यूपी में फिर लॉन्च हुई दो लड़कों की जोड़ी'
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, वे मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है. वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग. पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या?"
'कांग्रेस आई तो भ्रष्टाचारियों को बचाएगी'
पीएम ने कहा, "उनकी सरकार ने चार करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए. अब सपा कांग्रेस वाले सब पलटने का निर्णय कर चुके हैं, मतलब इन चार करोड़ घरों की चाबी आपसे ले लेंगे, मकान छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे. कांग्रेस आई तो वे कानून बदलकर भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे."
पीएम मोदी ने कहा, "श्रावस्ती इतनी ऐतिहासिक और पौराणिक जगह है, जहां पूरे देश से पर्यटक आना चाहते हैं. पहले इतने समय सपा-बसपा-कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने श्रावस्ती के विकास के बारे में नहीं सोचा. उन्हें न श्रावस्ती के विकास की चिंता थी, न देश के विरासत की फिक्र. हमारी सरकार श्रावस्ती को देश के नक्शे पर अलग पहचान देने के लिए काम कर रही है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)