प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 फरवरी 2025) को Bharat Tex 2025 में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज भारत में संभावनाओं के दर्शन हो रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत मंडपम Bharat Tex के दूसरे आयोजन का साक्षी बन रहा है. इसमें हमारी परंपराओं के साथ ही विकसित भारत की संभावनाओं के दर्शन भी हो रहे हैं. ये देश के लिए संतोष की बात है कि हमने जो बीज रोपा है, आज वो वटवृक्ष बनने की राह पर तेज गति से बढ़ रहा है. Bharat Tex अब एक Mega Global Textile Event बन रहा है. इसमें 120 देश हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, इस आयोजन से टेक्सटाइल सेक्टर में इंवेस्टमेंट, एक्सपोर्ट और ऑवर ऑल ग्रोथ को जबरदस्त बढ़ावा मिल रहा है. Bharat Tex के इस आयोजन में हमारे परिधानों के जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता के भी दर्शन होते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, Bharat Tex वैश्विक स्तर पर नीति निर्माताओं, सीईओ और उद्योग जगत के नेताओं के बीच जुड़ाव, सहयोग और साझेदारी के लिए एक मजबूत मंच बन रहा है. मैं इस कार्यक्रम से जुड़े सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना करता हूं और इससे जुड़े सभी लोगों को हृदय से बधाई देता हूं.
पीएम ने कहा, टेक्सटाइल देश में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर देने वाली इंडस्ट्रीज में से एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्री है. भारत की मैन्यूफैक्चरिंग में ये सेक्टर 11% का योगदान दे रहा है. इस बार बजट में भी हमने मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर बल दिया है, उसमें आप सब भी आ जाते हैं. इसलिए जब इस सेक्टर में निवेश आ रहा है, ग्रोथ हो रही है तो उसका फायदा करोड़ों वर्कर्स को मिल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, हम वर्तमान में दुनिया में कपड़ा और परिधान के छठवें सबसे बड़े निर्यातक हैं. कपड़ा निर्यात लगभग 3 लाख करोड़ का है. आगे बढ़ते हुए हमारा लक्ष्य इस आंकड़े को तीन गुना करना और 9 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हासिल करना है. इस सफलता का श्रेय पिछले दशक में लागू की गई कड़ी मेहनत और लगातार नीतियों को दिया जाता है.