नई दिल्ली: देश के 69वें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.


रंग-बिरंगी बांधनी छपाई का साफा बांधे और सफेद कुर्ता-पायजामा पहने प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की उपस्थिति में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.



श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री राजपथ पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, आसियान के 10 देशों के शासनाध्यक्षों और समारोह के मुख्य अतिथियों का स्वागत किया.


आज के समारोह में मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्रियों, यथा.... गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश नड्डा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन ने हिस्सा लिया.


समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित रहे.