PM Modi on INDIA Alliance: चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री से लोग क्या करते हैं डिमांड? पीएम मोदी ने खुद किया खुलासा, जानें क्या बोले
PM Modi in Adilabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के 140 करोड़ लोग मोदी का परिवार हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला है.
PM Modi in Telangana: बिहार की राजधानी पटना में एक रैली के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 'मोदी का कोई परिवार नहीं' वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए जवाब दिया है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए बताया है कि देश के लोग उनके पल-पल की खबर रखते हैं. देश के लोग ही उनका परिवार हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से लोग उन्हें चिट्ठी लिखकर ज्यादा काम नहीं करने और आराम करने की मांग करते हैं.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी सोमवार (4 मार्च) को तेलंगाना के अदिलाबाद में बिजली, रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां उन्होंने 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी जमकर घेरा और बताया कि किस तरह इन दिनों विपक्ष बौखला गया है. पीएम के आधिकारिक कार्यक्रम में राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी भी शामिल थे.
परिवारवाद पर उठाया सवाल, तो कहा मेरा कोई परिवार नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में डूबे इंडी (विपक्ष दलों का गठबंधन इंडिया) गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणापत्र निकाला है. इनके परिवारवाद पर सवाल उठाते ही, इन लोगों ने बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है.' उन्होंने कहा, 'अब तो ये लोग कल को कह देंगे कि कभी आपको जेल की सजा नहीं हुई है, इसलिए आप राजनीति में नहीं आ सकते हैं.'
प्रधानमंत्री ने बताया लोग क्या करते हैं मांग?
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मेरा जीवन खुली किताब जैसा है. देश के लोग मुझे भलीभांति जानते हैं. मेरे पल-पल की खबर देश रखता है. जब मैं कभी देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे चिट्ठी लिखते हैं.' पीएम ने आगे बताया, 'लोग कहते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए. एक सपना लेकर मैंने बचपन में घर छोड़ा था. ये सपना था कि मैं देशवासियों के लिए जीऊंगा. मेरे पल-पल अब सिर्फ आपके लिए होंगे.'
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'देश के लोग मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं. यही वजह है कि मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. जिसका कोई नहीं है, वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है, मैं हूं मोदी का परिवार.'
यह भी पढ़ें: 'मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान आ रहा बाहर', बीजेपी का इंडिया गठबंधन पर करारा हमला