PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शामिल होने के लिए जर्मनी (Germany) जाएंगे. पीएम 26-27 जून को जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत जी7 शिखर सम्मेलन के लिए चांसलर ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज रात जर्मनी दौरे के लिए निकलेंगे. 


माना जा रहा है कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के दौरान पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, महिला-पुरूष समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे. बताया जा रहा है कि इन मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों के तहत अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतांत्रिक देशों को भी आमंत्रित किया गया है.


राजनेताओं संग द्विपक्षीय बैठक करेंगे


प्रधानमंत्री मोदी कुछ प्रतिभागी देशों के राजनेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. दरअसल, जी7 शिखर सम्मेलन के लिए यह निमंत्रण भारत और जर्मनी के बीच मजबूत एवं घनिष्ठ साझेदारी एवं उच्चस्तरीय राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए ही दिया गया है. बता दें, पीएम मोदी की पिछली जर्मनी यात्रा साल 2022 के मई महीने में हुई थी. भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के छठे संस्करण के लिए पीएम मोदी का ये दौरा हुआ था.


यूएई जाएंगे पीएम मोदी


जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी 28 जून 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर जाएंगे. जानकारी के अनुसार, यहां वो संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसके साथ ही इस दौरान महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर बधाई देंगे. प्रधानमंत्री मोदी उसी रात यानी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात से प्रस्थान करेंगे. 


यह भी पढ़ें.


Maharashtra Political Crisis: 'शरद पवार-सोनिया गांधी साथ, हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा', CM उद्धव ठाकरे की बागियों को खरी-खरी


Covovax for Children: जल्द 7 से 11 साल के बच्चों को लगाई जा सकेगी Covovax, सरकारी समिति ने की सिफारिश