PM Modi Prayagraj Visit Live: प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, कुंभ की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा
PM Modi Prayagraj Visit Live: पीएम दोपहर 12:15 बजे संगम तट पर पूजा और दर्शन करेंगे. पीएम आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उससे भक्तों को एक स्थल से दूसरे स्थल तक जाने में आसानी होगी.
LIVE
Background
PM Modi Prayagraj Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच चुके हैं. यहां वे 6,670 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा पूजा-अर्चना भी करेंगे और महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि पीएम दोपहर 12:15 बजे संगम तट पर पूजा और दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष में पूजा करेंगे, उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर यूपी दौरे को लेकर अपनी बातें रखी.
प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए जिन विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट रोड जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.
पीएमओ ने कहा कि स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री, गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, दोहन, दिशा परिवर्तन और उपचार की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे नदी में अशोधित जल का कोई निर्वहन नहीं होगा. वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.प्रधानमंत्री भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा सहित प्रमुख मंदिर गलियारे का उद्घाटन करेंगे.
पीएमओ ने कहा, ‘‘इन परियोजनाओं से भक्तों को एक स्थल से दूसरे स्थल की ओर आने जाने में आसानी होगी और ये आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी.’’ प्रधानमंत्री कुंभ सहायक कृत्रिम मेधा (आधारित) चैटबॉट की भी शुरुआत करेंगे जो महाकुंभ मेला 2025 पर भक्तों को कार्यक्रम संबंधी मार्गदर्शन और अपडेट देने के लिए विवरण प्रदान करेगा. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा.
PM Modi Prayagraj Visit Live: पीएम मोदी ने अक्षय वट मंदिर मे पूजा अर्चनी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अक्षय वट मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केपी मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Shri Akshayavat Temple in Prayagraj, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Governor Anandiben Patel, CM Yogi Adityanath and Deputy CMs KP Maurya & Brajesh Pathak are also present.
(Video: DD) pic.twitter.com/qFHwxfilyf
PM Modi Prayagraj Visit Live: पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने किया पूजा
पीएम मोदी ने संगट तट पर पूजा करने के बाद आरती किया. पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा में जल अर्पित किया.
#WATCH | #WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: PM Modi performs pooja at the Sangam Nose. UP CM Yogi Adityanath also present.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
(Source: DD News) pic.twitter.com/BphiuQGHXd
PM Modi Prayagraj Visit Live: पीएम ने नौकायन का लुफ्त उठाया
पीएम मोदी प्रयागराज में पेयजल, बिजली, सड़क से जुड़ी कई परिजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. संगम पर पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की. उन्होंने नौकायन का भी लुत्फ उठाया.
PM Modi Prayagraj Visit Live: पीएम मोदी की सभा के लिए जुटे लोग
प्रयागराज संगम तट पर पीएम मोदी की सभा के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुएं हैं. कुंभ की तैयारियों और परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे.
PM Modi Prayagraj Visit Live: पूजा के बाद कुंभ स्थल का दौरा करेंगे पीएम मोदी
पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी कुंभ के स्थल का दौरा करेंगे. यहां वे सरकार की ओर से की गई खास तैयारियों का जायजा लेंगे.