एक्सप्लोरर

अब पाकिस्तान जाने वाले पानी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे पीएम मोदी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 70 वर्षों से किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है. इस पर किसी भी सरकार ने नहीं सोचा. हमारे अन्नदाता पानी के लिए परेशान हैं. पाकिस्तान जा रहे इस पानी पर भारत का हक है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए चरखी-दादरी पहुंचे, यहां मनोहर सरकार की पीठ थपथपाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा में म्हारे नहीं, मेरिट के आधार पर नौकरी मिलती है. अपने भाषण में पीएम ने कहा कि अब प्रदेश के किसानों की पानी की समस्या को समाप्त कर दिया जायेगा. पाकिस्तान जाने वाली नदियों के अतिरिक्त पानी को रोकने का बंदोबस्त कर लिया गया है. प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान जा रही नदियों के पानी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का संकेत दे दिया. उन्होंने कहा इस पानी पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसानों का हक है और यह हक हम दिलाकर रहेंगे. मोदी ने कहा हरियाणा की जनता ने जो प्यार हमें दिया, उस प्यार को हम उनके हक का पानी दिलाकर पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को दादरी में 16 विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

हरियाणा चुनाव: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जान को खतरा होने का दावा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 70 वर्षों से किसानों के हक का पानी पाकिस्तान जा रहा है. इस पर किसी भी सरकार ने नहीं सोचा. हमारे अन्नदाता पानी के लिए परेशान हैं. पाकिस्तान जा रहे इस पानी पर भारत का हक है. उन्होंने ऐलान किया कि इस पानी को रोकने की दिशा में काम चल रहा है. जल्द ही पाकिस्तान जा रही नदियों का अतिरिक्त पानी हमारे किसानों को मिलना शुरू हो जायेगा. मोदी ने ठेठ हरियाणवीं लहजे में संबोधित करते हुए कहा कि जवान और हमारे किसान देश की शान हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल की टीम ने किसानों के लिए पूरी मेहनत के साथ काम किया है. जिन टेलों तक 48 साल तक पानी नहीं पहुंचा था मनोहर सरकार ने वहां पानी पहुंचाया.

ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को 18 अक्टूबर को तलब किया, D कंपनी से कनेक्शन का है आरोप

तिलमिलाई हुई है कांग्रेस

धारा 370 का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहाकि जब हमने धारा 370 हटाने का प्रस्ताव रखा तभी से कांग्रेस तिलमिला गई थी. कांग्रेस ने हर जगह यहां तक विदेशों में भी धारा 370 हटाने का विरोध किया. उन्होंने कहाकि कांग्रेस में हिम्मत है तो वह हरियाणा के लोगों के बीच आकर कहे कि जब कांग्रेस सत्ता में आयेगी, तो 370 को दोबारा लागू करेगी. रैली में जनता से सीधे रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि हमने आपकी भावनाओं के अनुरूप धारा-370 से भी देश को मुक्ति दिला दी. हरियाणा की जनता बताए कि धारा-370 हटाने से आप खुश हैं, मुझे ऐसे ही आगे बढ़ते रहना चाहिए, राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों से आप खुश हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से कहता हूं आप मोदी को जितनी गाली देना है, दो, लेकिन मेहरबानी करके हिन्दुस्तान की पीठ में छुरा भोंकना बंद कर दीजिए. अगर आपमें हिम्मत है, तो कहिए कि धारा-370 वापस लायेंगे. कांग्रेस के लोग कहें, तो मैं देखता हूं कि कैसे करते हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इसका करारा जवाब 21 अक्टूबर को हरियाणा की जनता देगी.

विकास के पथ पर हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पिछली सरकारों ने जो पाप किया था मनोहर सरकार ने उस पाप से हरियाणा की जनता को मुक्ति दिलाई है. हरियाणा में बगैर भेदभाव व खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरी दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने इसका श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देते हुए कहा कि लंबे समय से हरियाणा में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा नौकरियों में भाई-भतीजावाद को खत्म करने में मुख्यमंत्री ने अहम भूमिका निभाई हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश एक समय में कांग्रेस के भ्रष्टाचार का गढ़ होता था. आज देश को लूटने वाले कांग्रेसियों को उन्होंने जेल के दरवाजे तक पहुंचाने का काम किया हैं.

बड़ी खबरें: बुधवार को आ सकता है अयोध्या पर फैसला, वीर सावरकर को भारत देने की मांग

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत उन्होंने हरियाणा से की थी, आज उसके व्यापक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते अब कहा जाने लगा है कि बेटियां, बेटों से कम नहीं हैं. प्रधानमंत्री ने दीपावली पर बेटियों को लक्ष्मी बनाकर उनकी पूजा करने की बात कही तथा बताया कि उनकी सरकार ने बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा के लिए काम किया हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि शौचालयों का निर्माण कर बेटियों को सम्मान, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को धुएं से बचाकर उनके स्वास्थ्य तथा गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उनके खातों में पहुंचाकर दी है. इसके साथ ही जो महिलाएं नौकरी करती है, उन्हे 6 माह का वेतन सहित छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही बेटियों व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जन-धान खाते के माध्यम से लोन लेने व मुद्रा योजना के तहत एक लाख रूपये तक के ऋण लेने की योजनाएं भी तैयार की गई हैं.

खेलों में भी आगे

प्रधानमंत्री ने कहा हरियाणा प्रदेश खेलों की धरती है. इस विषय पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में सरकार ने फिट इंडिया अभियान व खेलों इंडियो अभियान को गांव-गांव तक ले जाकर खेल प्रतिभाओं को उभारने व उन्हें सुविधाएं देने का काम किया है. जिससे हरियाणा प्रदेश के लाखों खिलाड़ी लाभ प्राप्त कर रहे हैं. दादरी से भाजपा प्रत्याशी बबीता फौगाट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बबीता फौगाट जैसी खिलाड़ी बेटियां आज भाजपा से जुड़ रही हैं. दादरी की जनता बबीता को खुले मन से आशीर्वाद दे.

तालाबों, झीलों को फिर से जीवित किया

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के 60 वर्ष से ऊपर तक के किसानों को तीन हजार रूपये निश्चित पेंशन शुरू करके अब तक 650 करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदेश के किसानों तक पहुंचाई गई हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई संबंधी कार्यों को जल-जीवन मिशन के तहत जोड़ा गया है. इसके साथ ही तलाबों, झीलों को फिर से जीवित करने के लिए बजट दिया गया हैं.

अयोध्या मामला: कल हो सकता है सुनवाई का आखिरी दिन, चीफ जस्टिस ने दिया संकेत

वन रैंक-वन पेंशन का वायदा पूरा किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के चुनाव की पहली रैली हरियाणा के जवानों ने उनके लिए रेवाड़ी में आयोजित की थी. जिसमे उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का वायदा किया था. इसके तहत पूरे देश के 19 लाख जवानों को लाभ पहुंचा है, जिनमें से अकेले हरियाणा के 2 लाख के लगभग सैनिकों के खातों में 900 करोड़ रूपये पहुंचाए गए. इसके साथ ही विभिन्न दुर्गम स्थानों पर तैनात जवानों के भत्तों को भी दोगुणा से 20 गुणा तक किया गया है तथा शहीद परिवारों के बच्चों के वजीफे को भी बढ़ाया गया हैं.

हरियाणा की छोरियां हैं धाकड़

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की बेटियां दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. हरियाणा के गांव अगर आगे ना आते तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का अभियान इतना आगे नहीं बढ़ता. अब हरियाणा का हर नागरिक कहता है कि मेरी बेटी क्या, किसी लड़के से कम है. तभी तो दुनिया कहती है कि हरियाणा की छोरियां धाकड़ हैं धाकड़. उन्होंने कहाकि इस बार दो-दो दिवाली आयी है हमारे सामने एक कमल वाली, दूसरी दीप वाली दिवाली.

चीन के राष्ट्रपति ने बेटियों की तारीफ

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिवाली हमारी बेटियों के नाम होनी चाहिए. जो बेटियां लक्ष्मी बनकर हमारे समाज व हमारे परिवार को गौरव दे रही हैं, उन बेटियों के नाम यह दिवाली होनी चाहिए. पीएम मोदी ने बताया कि पिछले दिनों चीन के राष्ट्रपति मुझसे मिले तो उन्होंने बड़े गर्व से बताया कि मैंने दंगल फिल्म देखी है. आपकी बेटियां कैसे कमाल कर रही हैं, यह फिल्म में देखी है. जब चीन के राष्ट्रपति यह कह रहे थे तो मुझे हरियाणा के बेटियों पर गर्व हो रहा था.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

'भारत को अपनी राह खुद तय करनी होगी', RSS चीफ मोहन भागवत ने क्यों कही ये बात?
'भारत को अपनी राह खुद तय करनी होगी', RSS चीफ मोहन भागवत ने क्यों कही ये बात?
Exclusive: उद्धव ठाकरे की वापसी से लेकर महायुति के CM फेस तक, देवेंद्र फडणवीस ने दिए चौंकाने वाले जवाब
Exclusive: उद्धव ठाकरे की वापसी से लेकर महायुति के CM फेस तक, देवेंद्र फडणवीस ने दिए चौंकाने वाले जवाब
10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोकने पर धनुष पर भड़कीं नयनतारा, ओपन लेटर में  लिखा- 'बहुत नीचे गिर गए'
10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोकने पर धनुष पर भड़कीं नयनतारा, लिखा- 'बहुत नीचे गिर गए'
Neeraj Goyat: वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!
वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: कोंकण जाने से पहले CM Eknath Shinde के बैंग की फिर चेकिंग हुई | ABP NewsMaharashtra Elections: 'बीजेपी जब हारने लगती है तब धर्म पर बोलने लगती है'- Aditya Thackeray | ABP NewsMaharashtra Elections 2024: वोट जिहाद के मुद्दे पर बीजेपी ने MVA पर बोला तीखा हमला | ABP NewsJhansi Medical College Fire: बच्चों की शिनाख्त नहीं होने पर पीड़ित परिजनों ने की DNA टेस्ट की मांग

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
'भारत को अपनी राह खुद तय करनी होगी', RSS चीफ मोहन भागवत ने क्यों कही ये बात?
'भारत को अपनी राह खुद तय करनी होगी', RSS चीफ मोहन भागवत ने क्यों कही ये बात?
Exclusive: उद्धव ठाकरे की वापसी से लेकर महायुति के CM फेस तक, देवेंद्र फडणवीस ने दिए चौंकाने वाले जवाब
Exclusive: उद्धव ठाकरे की वापसी से लेकर महायुति के CM फेस तक, देवेंद्र फडणवीस ने दिए चौंकाने वाले जवाब
10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोकने पर धनुष पर भड़कीं नयनतारा, ओपन लेटर में  लिखा- 'बहुत नीचे गिर गए'
10 करोड़ का कॉपीराइट केस ठोकने पर धनुष पर भड़कीं नयनतारा, लिखा- 'बहुत नीचे गिर गए'
Neeraj Goyat: वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!
वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!
बाइक पर बिठा दिए कार से ज्यादा लोग, कारनामा देख पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ
बाइक पर बिठा दिए कार से ज्यादा लोग, कारनामा देख पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ
Maharashtra Election 2024: चुनाव आयोग ने क्यों की अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग? संजय राउत ने कर दिया ये बड़ा दावा
चुनाव आयोग ने क्यों की अमित शाह के हेलिकॉप्टर की चेकिंग? संजय राउत ने कर दिया ये बड़ा दावा
नकली पुलिस बनकर ठगने वाले स्कैमर ने जब असली अफसर को किया कॉल...वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
नकली पुलिस बनकर ठगने वाले स्कैमर ने जब असली अफसर को किया कॉल...वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
पन्नू मर्डर की साजिश के आरोप तय करने वाले अटॉर्नी को ट्रंप ने हटाया, अब ये अधिकारी लेगा जगह
पन्नू मर्डर की साजिश के आरोप तय करने वाले अटॉर्नी को ट्रंप ने हटाया, अब ये अधिकारी लेगा जगह
Embed widget