कोलकाता में पीएम की बड़ी रैली, महंगे गैस के खिलाफ ममता का हल्ला बोल और बीजेपी में आए मिथुन चक्रवर्ती | पढ़ें बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी में महंगे होते एलपीजी सिलेंडर के खिलाफ पदयात्रा निकाली. ममता ने कहा कि पीएम मोदी बड़ी बड़ी बाते करते हैं. कहते हैं, बंगाल में परिवर्तन होगा. बंगाल में टीएमसी आएगी, असल परिवर्तन अब दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक सिंडिकेट है और वो है मोदी और अमित शाह. ये सिंडिकेट बीजेपी की भी नहीं सुनता.
![कोलकाता में पीएम की बड़ी रैली, महंगे गैस के खिलाफ ममता का हल्ला बोल और बीजेपी में आए मिथुन चक्रवर्ती | पढ़ें बड़ी खबरें PM Narendra modi rally in kolkata, Mamata banerjee in Siliguri and mithun chakraborty joins bjp कोलकाता में पीएम की बड़ी रैली, महंगे गैस के खिलाफ ममता का हल्ला बोल और बीजेपी में आए मिथुन चक्रवर्ती | पढ़ें बड़ी खबरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/08005509/top-5-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पर एक रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने ममता पर कई आरोप लगाए और कहा कि बंगाल ने वाम शासन के बाद परिवर्तन लाने के लिए ममता बनर्जी पर भरोसा जताया था, लेकिन उन्होंने राज्य के लोगों को धोखा दिया और उनका अपमान किया. https://bit.ly/3sUhuje
2. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी में महंगे होते एलपीजी सिलेंडर के खिलाफ पदयात्रा निकाली. ममता ने कहा कि पीएम मोदी बड़ी बड़ी बाते करते हैं. कहते हैं, बंगाल में परिवर्तन होगा. बंगाल में टीएमसी आएगी, असल परिवर्तन अब दिल्ली में होगा. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक सिंडिकेट है और वो है मोदी और अमित शाह. ये सिंडिकेट बीजेपी की भी नहीं सुनता. https://bit.ly/3cawgLP
3. मशहूर फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने आज बीजेपी में शामिल हो गए. उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी की रैली के मंच पर बीजेपी का झंडा लहराया और पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय मंच पर मौजूद रहे. https://bit.ly/3rrhqXN
4. पश्चिम बंगाल में इस वक्त सियासत अपने चरम पर है. इस बीच कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने एलान किया है कि वो 13 मार्च को पश्चिम बंगाल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार आजकल पश्चिम बंगाल पहुंची हुई है. हम सरकार से वहीं मिलेंगे. https://bit.ly/3bpdtgY
5. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि 1975 का आपातकाल एक पुराना मुद्दा है, जिसे हमेशा के लिए दफना देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश में मौजूदा स्थिति ऐसी है कि कोई भी कह सकता है कि आपातकाल का दौर इससे बेहतर था. https://bit.ly/38hW6N2
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)