PM Narendra Modi Rally In Meerut: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. अब रविवार (31 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का रण जीतने के लिए एनडीए के साथियों के साथ चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं. 15 साल बाद एनडीए का हिस्सा रहे राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी भी उनके साथ मंच साझा करेंगे.


 2014 और 2019 के बाद लगातार यह तीसरा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के चुनावी कैंपेन की शुरुआत मेरठ से करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद और सहारनपुर में प्रधानमंत्री की दो चुनावी रैलियां प्रस्तावित हैं. 

खास बात यह है कि मेरठ से पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव अभियान को लेकर एक मिथक दिख रहा है. पिछले चुनावों में यहां से प्रचार अभियान की शुरुआत करने के बाद बीजेपी को प्रदेश में बड़ी सफलता मिलती रही है. 


रामायण के राम अरुण गोविल हैं उम्मीदवार


इस बार बीजेपी ने मेरठ से रामानंद सागर के मशहूर धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. रैली का नाम भारत रत्न चौधरी चरण सिंह गौरव समारोह रखा गया है और मंच पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चौधरी चरण सिंह के ही फोटो लगाये गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भगवान राम का किरदार निभाने वाले उम्मीदवार के लिए पीएम का प्रचार अभियान भी खास मैसेज संजोए हुए है. ऊपर से जाट बाहुल्य क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह को केंद्र सरकार ने भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया है.


पुलिस ने की है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


प्रधानमंत्री की रविवार की रैली से पहले स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल से आठ किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाले देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.


ये भी पढ़ें:PM Modi Attack On Congress: 'भारत की एकता और अखंडता को कमजोर किया', कच्चातिवु द्वीप का जिक्र कर पीएम मोदी का कांग्रेस पर करारा प्रहार