PM Modi Visit Vienna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय रूस दौरे के बाद मंगलवार देर रात को ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचे. जहां ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शेलेनबर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. बता दें कि, पीएम मोदी 41 साल बाद ऑस्ट्रिया जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. हालांकि, इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1983 में ऑस्ट्रिया दौरे पर गई थीं.


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (लोकल समय) में अलेक्जेंडर शेलेनबर्ग ने पीएम मोदी के आगमन के बाद एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने कहा कि "राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत है. उन्होंने कहा कि हमारे देशों के बीच साझेदारी वैश्विक सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए संयुक्त प्रति बद्धता पर आधारित है.


PM मोदी के स्वागत में बजाई गई वंदे मातरम की धुन 


इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वियना के होटल पहुंचे तो ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने उनके स्वागत में वंदे मातरम गाया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे. इसके बाद ऑस्ट्रिया चांसलर कार्ल नेहमर ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया और भारत को अपना मित्र और साझेदार बताया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे इस यात्रा के दौरान राजनीति और अर्थशास्त्र पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं.


 






वियना में आपका स्वागत - कार्ल नेहमर


इस दौरान ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने एक्स पर एक पोस्ट की. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा , "वियना में आपका स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है. उन्होंने आगे लिखा कि ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और साझेदार हैं. मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं के लिए उत्सुक हूं.


PM मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर को दिया धन्यवाद


वहीं, ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के गर्मजोशी भरे स्वागत के जवाब में, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और ऑस्ट्रिया साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल भी हमारी चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं. हमारे देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.


आज दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर होगी बातचीत


बता दें कि, प्रधानमंत्री का ये दौरा दो दिन का है. जहां बुधवार (10 जुलाई) को दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेले से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता करेंगे.  इसके अलावा पीएम मोदी और नेहमर भारत और ऑस्ट्रिया के उद्योगपतियों को संबोधित भी करेंगे. 


ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ बदलाव, जो आतंकियों के निशाने पर अब घाटी नहीं जम्मू है?