जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई पहुंचे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं.
जयललिता का बीती रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया.
दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित राजाजी हाल में रखा है जिस पर प्रधानमंत्री पुष्पचक्र चढ़ाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के जयललिता के साथ व्यक्तिगत समीकरण काफी अच्छे रहे हैं. पिछली रात मोदी ने जयललिता के निधन की खबर आने के बाद ट्वीट की श्रृंखला में लिखा, ‘‘सेल्वी जयललिता के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा शून्य उत्पन्न हो गया है.’’ गरीबों के लिए कई लोकप्रिय योजनाएं चलाने वाली जयललिता राज्य की एक लोकप्रिय नेता थीं.
पिछले 75 दिन से जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं. रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद उन्होंने बीती रात साढ़े ग्यारह बजे अंतिम सांस ली.