मैंचेस्टर: ब्रिटेन के मैनस्टर इलाके में हुए दो बम धमाकों में अबतक 22 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 59 लोग घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह ट्वीट कर इन बम धमाकों की कड़ी निंदा की है. ये धमाका मैनचेस्टर एरीना में हुआ है जहां पर गायिका अरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. गायक अरियाना ग्रैंड सुरक्षित है.


ब्रिटेन के मैंचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान दो धमाकों में करीब 22 लोगों की मौत, 50 घायल


पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, ''मैनचेस्टर हमले से हम आहत हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम मृतकों के परिवार वालों  और घायल लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं.''


 


जो फुटेज सामने आई है उसके मुताबिक धमाक के बाद जबर्दस्त भगदड़ मची है. पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि आखिरी गाना खत्म होने के बाद धमाका हुआ है. इस धमाके में सैंकड़ो लोग घायल भी हुए हैं. ये आतंकी घटना है या नहीं इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.


पुलिस अब इसे आतंकी हमला मान रही है. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने लोगों से इलाक़े से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि घायलों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी जारी कर दी जाएगी. धमाके के बाद एरेना को खाली करा लिया गया है.


चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने दो तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी है. बताया जा रहा है कि धमाके एरेना की टिकट खिड़की के पास हुए हैं. धमाके की वजह अभी स्पष्ट नहीं है.


क्या है मैनचेस्टर एरिना ?


मैनचेस्टर एरिना इंग्लैंड का सबसे बड़ा सभागार है. इस ब्रिटिश एरिना भी कहा जाता है. इसमें 21 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. साल 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इस एरिना का इस्तेमाल किया गया था. यह दुनिया के सबसे व्यस्त सभागारों में से एक है. साल 2016 में साढ़े आठ लाख दर्शकों ने टिकट खरीदी थी. कई म्यूजिक कॉन्सर्ट यहां होते रहते हैं. ये एरिना बॉक्सिंग और wwe के मुकाबलों के लिए भी मशहूर है.