पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के वीर जवानों को किया याद, बोले- ठीक तीन साल पहले पूरी रात मैं जागता रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से लौटने के बाद एक जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि 3 साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात जगा था. हर पल टेलीफोन की घंटी कब बजेगी, इसी के इंतजार में था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब एक सप्ताह की यात्रा खत्म कर शनिवार को स्वदेश लौटे. नई दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ठीक तीन साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि मैं उस दिन एक पल नहीं सोया था.
पीएम मोदी ने कहा, ''आज 28 सितंबर है, 3 साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात जगा था. हर पल टेलीफोन की घंटी कब बजेगी, इसी के इंतजार में था. 3 साल पहले 28 सितंबर की रात को ही मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को दुनिया के सामने और अधिक ताकत के साथ प्रस्तुत किया था.''
28-29 सितंबर 2016 की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था. दरअसल, जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे. इसी के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.
पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे का जिक्र करते हुए कहा, ''ह्यूस्टन में प्रवासी भारतीयों के भव्य कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन-डेमोक्रेट दोनों पहुंचे. जिस तरह से अमेरिका में भारतीय समुदाय ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, वह बहुत बड़ी बात थी.''
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद मैं संयुक्त राष्ट्र गया था. मैं अब भी संयुक्त राष्ट्र गया. इन पांच सालों में मैंने बहुत बड़ा बदलाव देखा. भारत के प्रति सम्मान, भारत के प्रति उत्सुकता काफी बढ़ी है. इसका मुख्य कारण 130 करोड़ भारतीय हैं जिन्होंने एक मजबूत सरकार को चुना है.’’
अमेरिका से वापस दिल्ली लौटे पीएम मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया शानदार स्वागत
दिल्ली से बीजेपी के छह सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा शहर में प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे. प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” करार दिया. प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे के बाहर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
उन्होंने दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच रोडशो भी किया. दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने असाधारण स्वागत के लिए अमेरिका के लोगों को धन्यवाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि अमेरिका में अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने जो विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, उससे भारत और इसकी विकास यात्रा को काफी लाभ मिलेगा.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रदेश बीजेपी ने जिलों से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को यहां एकत्रित किया था. कार्यकर्ताओं को हवाईअड्डे तक पहुंचाने के लिए बसों का प्रयोग इस्तेमाल किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्रधानमंत्री का काफिला आसानी से गुजरे, इसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग किया गया.