PM Narendra Modi Remarks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज राम बहादुर राय की भारतीय संविधान (Bharatiya Samvidhan) पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि संविधान बनाने वालों ने भारत की आत्मा समझी. उन्होंने कहा कि देश संविधान पर चला रहा है. भारत का संविधान अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य बोध का ज्ञान बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि कर्तव्य है तो अधिकार है.


पीएम मोदी (PM Modi) बोले हमारे यहां सामान्य जनमानस को प्रेरणा देने के लिए ऋषियों ने मंत्र दिया था, चरैवेति, चरैवेति, चरैवेति... एक पत्रकार के लिए ये मंत्र नए विचारों की खोज और समाज के सामने कुछ नया लाने की लगन यही उनकी सहज साधना होती है.


बुक लॉन्च पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारतीय संविधान अनकही कहानी' आपकी ये पुस्तक अपने शीर्षक को चरितार्थ करेगी और देश के सामने संविधान को और भी व्यापक रूप में प्रस्तुत करेगी. मैं इस अभिनव प्रयास के लिए राम बहादुर राय जी को और इसके प्रकाशन से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं.


ये भी पढ़े- Presidential Election 2022: फारूक अब्दुल्ला ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम लिया वापस, जानिए क्या बताई वजह


पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कोई नए संकल्प लेकर निकलते हैं तो हमारी जानकारी हमारी जागरूकता बनती है. बोध ही, हमारा प्रबोध करता है, इसलिए एक राष्ट्र के रूप में हम संविधान के सामर्थ्य का उतना ही विस्तृत उपयोग कर पाएंगे, जितना हम अपने संविधान को गहराई से जानेंगे.


ये भी पढ़ें- Exclusive: 'एक दिन में नहीं बनी योजना, साल से चल रही थी कोशिश', लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने Agnipath पर कही बड़ी बात