'भारत ने ऐतिहासिक कदम उठाया', जिनोम इंडिया प्रोजेक्ट की शुरूआत पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि देश के 20 से ज्यादा रिसर्च संस्थानों ने अहम भूमिका निभाई है. इस प्रोजेक्ट का डाटा, 10 हजार भारतीयों का जिनोम सिक्वेंस अब इंडियन बायलॉजिकल डाटा सेंटर में उपलब्ध है."
PM Modi on Genome India Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनोम इंडिया प्रोजेक्ट (Genome India Project) पर देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "आज भारत ने रिसर्च की दुनिया में बहुत ही ऐतिहासिक कदम उठाया है. 5 साल पहले जिनोम इंडिया प्रोजेक्ट को स्वीकृत किया गया था. इस बीच कोविड की चुनौतियों के बावजूद हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है."
पीएम ने कहा, "मुझे खुशी है कि देश के 20 से ज्यादा रिसर्च संस्थानों ने इस रिसर्च में अहम भूमिका निभाई है. इस प्रोजेक्ट का डाटा, 10 हजार भारतीयों का जिनोम सिक्वेंस अब इंडियन बायलॉजिकल डाटा सेंटर में उपलब्ध है. मुझे विश्वास है कि बायो टेक्नॉलॉजी रिसर्च के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा. आज शोध की दुनिया में भारत ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है."
देश में एक डायवर्स जेनेटिक रिसोर्स बनाने में हुए सफल: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "पांच साल पहले जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी. कोविड की चुनौतियों के बावजूद हमारे वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है. आईआईटी, सीएसआईआर और ब्रिक जैसे 20 से अधिक प्रसिद्ध शोध संस्थानों ने इस शोध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है." पीएम ने कहा, "जिनोम इंडिया प्रोजेक्ट भारत की बायो टेक्नॉलॉजी क्रांति का एक अहम पड़ाव है. मुझे बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट की मदद से हम देश में एक डायवर्स जेनेटिक रिसोर्स बनाने में सफल हुए हैं."
एक दशक में भारत ने पब्लिक हेल्थकेयर को लेकर उठाए क्रांतिकारी कदम
प्रधानमंत्री ने कहा, "विश्व के एक बड़े फार्मा हब के रूप में भारत ने जो पहचान बनाई है, उसे आज देश नए आयाम दे रहा है. बीते दशक में भारत ने पब्लिक हेल्थकेयर को लेकर अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. करोड़ों देशवासियों को मुफ्त इलाज की सुविधा हो, जन औषधि केंद्रों से 80% डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध कराना हो, आधुनिक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, ये पिछले 10 साल की बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं."
ये भी पढ़ें:
इस मुस्लिम देश ने उइगर मुसलमानों को लेकर उठाया ऐसा कदम, चीन को लगी मिर्ची, गिड़गिड़ाते हुए पहुंचा UN